- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- धनगर समुदाय का चक्का जाम, एसटी...
Beed News: धनगर समुदाय का चक्का जाम, एसटी आरक्षण लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा

- एसटी आरक्षण लागू करने की मांग का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
- आंदोलन के चलते प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा
Beed News. जिले के गेवराई, माजलगांव, धारूर, केज, अंबाजोगाई, सिरसाला, आष्टी, पाटोदा और शिरूर कासार सहित विभिन्न क्षेत्रों में 1 अक्टूबर दोपहर के समय धनगर समुदाय की ओर से एक घंटे का चक्का जाम आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के चलते प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में समुदाय ने मांग की है कि भूख हड़ताल पर बैठे दीपक बोराडे की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि धनगर समुदाय पिछले 50 वर्षों से आरक्षण की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है, लेकिन अब तक उन्हें उनका हक नहीं मिला।
समुदाय का कहना है कि डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में धनगर समुदाय को अनु. जनजातियों की सूची में 36वें क्रमांक पर शामिल किया था। हमें नया आरक्षण नहीं चाहिए, बल्कि जो हक पहले से दिया गया है वही लागू किया जाए। देश के अन्य हिस्सों में धनगर समुदाय को एसटी आरक्षण का लाभ मिल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में मुद्रण संबंधी त्रुटि के कारण "धनगड़" के रूप में सूचीबद्ध कर दिया गया, जिससे समुदाय एसटी श्रेणी से बाहर हो गया। समुदाय ने राज्य सरकार से गलती सुधारकर तुरंत एसटी आरक्षण लागू करने और अनु. जनजाति प्रमाणपत्र देने की मांग की। आंदोलन में बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग शामिल हुए।
बोराडे की हालत गंभीर, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
धनगर समुदाय की एसटी आरक्षण की मांग को लेकर कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी दीपक बोराडे की तबीयत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर होने पर बीड जिले के धनगर समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें कुछ हुआ तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।
Created On :   1 Oct 2025 6:27 PM IST