Beed News: गोदावरी नदी में बाढ़, कई मंदिर हुए जलमग्न, कुछ गांवों का संपर्क जिले से टूटा

गोदावरी नदी में बाढ़, कई मंदिर हुए जलमग्न, कुछ गांवों का संपर्क जिले से टूटा
  • प्रशासन की चेतावनी - गोदावरी नदी में बाढ़
  • सभी बांध 100% भरे, पानी से गांवों का संपर्क टूटा

Beed News. पैठण के जयकवाड़ी जलाशय के दरवाजे खोलने के बाद गोदावरी नदी में पानी छोड़ा गया। इसके चलते नदी में बाढ़ आ गई है और बीड ज़िले के गेवराई तहसील में गोदावरी नदी दोनो किनारों तक फैल गई है। बाढ़ के कारण पंचलेश्वर स्थित आत्मतीर्थ मंदिर और राक्षसभुवन स्थित शनि महाराज मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा नदी के ऊपर बने पुलों पर से पानी बहने लगा है, जिससे कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।

प्रशासन की चेतावनी

तेज़ी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रभारी तहसीलदार ने गोदावरी किनारे बसे गुंतेगांव, बोरगांव, पाथरवाला, पंचलेश्वर, राक्षसभुवन, सावलेश्वर, म्हालसा पिंपलगांव, नागझरी, खामगांव, अगरनादुर, पंढरी, मिरगांव, पगुलगांव, राजापुर, रामपुरी और भोगलगांव के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

सभी बांध 100% भरे

बीड जिले के माजलगांव, बीड, अंबाजोगाई, परली, केज, धारूर और वडवणी समेत अन्य तहसीलों के छोटे-बड़े सभी बांध सौ प्रतिशत भर गए हैं। नदियों और नालों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे किनारे के किसानों के खेतों में पानी घुस गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं।

Created On :   14 Sept 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story