- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- गांजे का नशा करते समय पुलिस कर्मी...
Beed News: गांजे का नशा करते समय पुलिस कर्मी धराया, शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज

- पुलिस अधीक्षक के कार्रवाई से मचा हंड़कप
- बीड के शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज
- गांजे का नशा करते समय पुलिस कर्मी को पकड़ा
Beed News. एक ओर पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास कर रहे है, तो दूसरी ओर पुलिस विभाग के ही कर्मचारी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए। 4 मई की रात के 9.30 बजे के बीच एसपी ने खुद एक पुलिस कर्मचारी को गांजा की नशा करते हुई रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद 5 मई को पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। शिवाजी नगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मारुति खेडकर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पुलिस कर्मचारी बालू बहिरवाल दरवाजा बंद कर गांजे का नशा कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक फिलहाल गेस्ट हाउस में रह रहे हैं, क्योंकि उनके आवास की मरम्मत चल रही है। रविवार रात जब वे अपने परिवार के साथ घर का काम देखने गए थे। तब बालू दरवाजा बंद कर गांजे का नशा कर रहा था । संदेह हुआ तो तब पुलिस अधीक्षक ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। कुछ देर बाद जब बालू ने दरवाजा खोला, तो उसे अंदर से गंध आने लगी। इस बीच, पुलिस अधीक्षक ने तुरंत शिवाजी नगर पुलिस को बुलाया और बालू बहिरवाल की जिला अस्पताल में जांच करने आदेश दिए।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बालू ने गांजे का नशा किया था । इसके बाद उसके खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस बीच यह भी पता चला है कि आरोपी को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
Created On :   5 May 2025 6:00 PM IST