‌Beed News: मंगरूल में तेंदुए की दहशत , घर से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं लोग

मंगरूल में तेंदुए की दहशत , घर से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं लोग
  • वन विभाग ने लिया मौके का जायजा
  • खेत में काम कर रहे किसानों के दिख चुका है कई बार

‌Beed News जिले से आष्टी तहसील के मंगरूल गांव परिसर में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की दहशत से किसान व लोगों में भय का माहौल दिखाई दे रहा है। 3 मई को वनविभाग अधिकारी ने जायजा लेकर सतर्क रहने का आह्वान नागरिकों से किया है।

जानकारी के अनुसार मंगरूल गांव परिसर में अधिकांश खेतों में गन्ने की फसल है।मंगरूल गांव परिसर के किसान सुरेश दिंडे के खेत में कुछ किसानों को तेंदुए दिखाई देने पर गांव परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। तेंदुए ने शुक्रवार की रात के समय गांव परिसर के श्वानों पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद शनिवार को वनविभाग अधिकारी संजय ढगे के मार्गदर्शन पर वन विभाग के कर्मचारी अशोक काले,बाबासाहब शिंदे,किरण पंदलवाड,युनुस शेख सहित वनविभाग का दस्ता मौके पर पहुंचकर तेंदुए के पैर के निशाने की जांच की। वनविभाग अधिकारी ने किसानों से कहा कि अगली बार तेंदुए दिखाई देने पर तुरंत संपर्क करें मौके पर पहुंचकर तेंदुए का बदोबस्त किया जाएगा। तब तक सभी से सतर्क रहने व रात के समय सुनसान जगह पर अकेला न जाने की अपील की गई है।

बीड के लॉज में एक व्यक्ति की नींद में ही मृत्यु : शहर के मूनलाइट स्थित एक लॉज में एक व्यक्ति की नींद में ही मौत हो जाने की घटना 3 मई को शनिवार सुबह प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शव शनिवार को दोहपर के समय बीड जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया व्यक्ति की मौत का अभी तक खुलासा नही हुआ है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार बबन श्रीपति मानसिंघे (उम्र 50 वर्ष) (निवासी कोतन तहसील पाटोदा जिला बीड) यह शुक्रवार को देर रात के समय बीड शहर के बशीरगंज इलाके में मूनलाइट लॉज में रुका था। लेकिन रात के डेढ़ बज चुके थे और चेकमेट का समय खत्म हो रहा था, र चूंकि बबन मानसिंघे नहीं जागे थे और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, लॉज मैनेजर ने बीड शहर पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप नेवरे, पुलिस कांस्टेबल अशफाक सैयद, मनोज परजाने, सुनील एगलाट, सुशेन पवार, शेख शौकत ने घटनास्थल का दौरा किया और पंचनामा किया। बबन के मौत का अभीतक खुलासा नही हुआ। पुलिस लॉज की सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच कर आगे की जांच कर रही है।


Created On :   3 May 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story