Beed News: दोस्तों के साथ गया था नहाने, वाण जलाशय में डूबने से किशोर की हुई मौत

दोस्तों के साथ गया था नहाने, वाण जलाशय में डूबने से किशोर की हुई मौत
  • नागापुर गांव में किशोर की मौत
  • वाण जलाशय में डूबने से हुआ हादसा

Beed News. जिले की परली वैद्यनाथ तहसील के नागापुर गांव में किशोर की मौत हो गई। वाण जलाशय में डूबने से किशोर की मौत हुई। जानकारी के अनुसार बरकतनगर में रहने वाला शेख मुजमील शेख खयूम उम्र 17 साल अपने मित्रों के साथ वाण जलाशय में तैरने के लिए गया था, लेकिन तैरते समय शेख मुजमील पानी में डूब गया।

मित्रों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान चलाया, इसका बाद जाकर शाम तक उसका शव मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। फिर शव परिजन के हवाले किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   8 May 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story