- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- खदान के पानी में तैरने गया था...
Beed News: खदान के पानी में तैरने गया था इंजीनियर, गहरे पानी की चपेट में आकर डूबा - मौत

- केज तहसील के कानडी माली की घटना
- पानी में तैरते समय इंजीनियर डूब गया
- बचाव दल ने निकाला शव
Beed News. केज तहसील के कानडी माली में खदान के पानी में तैरते समय इंजीनियर डूब गया। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान चलाना शुरु कर दिया गया। 13 मई की देर रात 11 बजे रेस्क्यू टीम को शव मिला। 14 मई बुधवार की सुबह मृतक इंजीनियर के शव का उपजिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजन के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार सचिन केरबा गोरे की उम्र 25 साल है, जो अवंतीनगर, बार्शी रोड लातूर का रहने वाला था। वो केज के डॉक्टर दिनकर राऊत के कानडी माली परिसर में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का काम कर रहा था।
मंगलवार दोहपर इंजीनियर सचिन गोरे अपने मित्र सचिन पवार, राहुल होदाडे, ओमकार खोकडे, वैभव माके के साथ कानडी माली इलाके में क्रेशर के पास खदान के पानी में तैरने चले गए। तैरते समय सचिन गोरे गहरे पानी की चपेट में आ गया। जानकारी प्रशासन को दी गई। पुलिस उपविभागीय अधिकारी कमलेश मिना, केज पुलिस निरक्षक वैभव पाटील मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। मंगलवार देर रात 11 बजे सचिन का शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी।
Created On :   14 May 2025 7:22 PM IST