Beed News: बीड में मरीज ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

बीड में मरीज ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
  • जिला सरकारी अस्पताल परिसर की घटना
  • सुरक्षा रक्षक ककी सतर्कता से बची मरीज की जान

Beed News शहर के जिला सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आई हुए मरीज ने दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग के सामने वाले पेड़ पर रूमाल की सहायता से फांसी लगाई ।किंतु जेब से मोबाइल फोन नीचे गिरने पर सुरक्षा रक्षक समेत सभी लोग मौके पर पहुंचे और मरीज की जान बचाई।

जानकारी के अनुसार नामदेव रगडे (40) (निवासी वांगी तहसील बीड) शुक्रवार को दोपहर के समय जिला सरकारी अस्पताल में आए थे।जिला सरकारी अस्पताल में थोड़ी देर रूकने के बाद नामदेव जिला सरकारी अस्पताल के परिसर में दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग के सामने वाले पेड़ के नीचे जाकर रूक गए उसके बाद कुछ देर बाद भगवे दुपट्‌टे की सहायता से पेड़ पर फांसी लगाई उसी दरमियान जेब से मोबाइल फोन नीचे गिरने पर सुरक्षा रक्षक समेत कुछ लोग मौके पर पहुंचकर नामदेव को फांसी के फंदे से निकालकर तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया फिलहाल नामदेव का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डाक्टरों में मची अफरा - तफरी : फांसी की जानकारी मिलते ही ऑनलाइन मीटिंग में शामिल जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संजय राऊत, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संतोष शहाणे, डॉ. एल. आर. राइस, डॉ. हनुमंत पारखे दौड़ कर पहुंचे। दुर्घटना विभाग के डॉक्टरों की मदद से उनका इलाज जारी है। तुरंत फांसी के फंदे से नीचे उतारने पर नामदेव की जान बच गई दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।


Created On :   10 May 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story