- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पीने के पानी के लिए मोहताज हुई बीड...
Beed News: पीने के पानी के लिए मोहताज हुई बीड की जनता, सड़क पर उतरकर किया आंदोलन
- नगर निगम कार्यालय पर हंडा मोर्चा
- अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्याधिकारी अंधारे को सौंपा
Beed News बीड शहर में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी के लिए तरस रही आक्रोशित जनता ने 9 मई को शुक्रवार के दिन सड़क पर उतरकर बीड के नगर निगम कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाला। आंदोलनकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्याधिकारी अंधारे को सौंपा।
जानकारी के अनुसार बीड शहर में पिछले कुछ दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पीने के लिए पेयजल का टैंकर 500 रूपए में खरीदना पड़ रहा है। आखिरकार आक्रोशित जनता ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे सड़क पर उतरकर एक जगह इकट्ठा होकर नगर निगम कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाला । नगर निगम कार्यालय तक नगर निगम के प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुई नागरिक दिखाई दिए। हंडा मोर्चा जब नगर निगम कार्यालय पर पहुंचा तो नगर निगम कार्यालय में बैठे हुई कर्मचारियों में आफरा तफरी मच गई। समय पर पेयजल की आपूर्ति करने की मांग को लेकर ज्ञापन नगर निगम की मुख्याधिकारी नीता अंधारे को दिया।हंडा मोर्चा में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत नागरिकों की उपस्थिति रही।नगर निगम कार्यालय के गेट पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया ।
जल्द ही घर -घर में पेयजल की आपूर्ति : माजलगांव जलाशय परिसर के कडीवडगांव में मुख्य पाइपलाइन पर अमृत योजना का अधूरा काम अंतिम चरण में पहुंच गया है और 6 मई 2025 को पाइपलाइन में पानी लेकर परीक्षण किया गया । इसमें थोड़ी मात्रा में लीकेज देखी गई । रिसाव को रोक दिया गया है और उस स्थान पर सीमेंट कांक्रिट का काम पूरा किया जा रहा है।तुरंत ही नगर निगम की ओर से बीड शहर वासियों के घर-घर में पेयजल की आपूर्ति होगी। ---नीता अंधारे (नगर निगम मुख्याधिकारी बीड)
Created On :   9 May 2025 5:06 PM IST