- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- विधायक प्रकाश सोंलके का गंभीर आरोप...
Beed News: विधायक प्रकाश सोंलके का गंभीर आरोप - मराठा हूं इसलिए मंत्री पद नहीं मिला

- सिर्फ ओबीसी समुदाय को मौका
- प्रकाश सोंलके का गंभीर आरोप
- मराठा हूं इसलिए मंत्री पद नहीं मिला
Beed News. पांच बार विधायक रहे वरिष्ठ राकांपा नेता प्रकाश सोलंके ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने डीसीएम अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक सोलंके ने कहा कि राकांपा पार्टी ने ज़िले में सिर्फ़ मराठा समुदाय का इस्तेमाल किया है और जब मंत्री पद देने का मौका आया, तो उसने ओबीसी और पिछड़े वर्ग को मौका दिया। शुक्रवार को पुणे में अजित पवार ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद दिए जाने पर टिप्पणी की थी। पवार ने कहा था कि अगर उन पर लगे आरोप झूठे साबित हुए तो उन्हें मौका दिया जाएगा। इसके बाद कई स्तरों से नाराज़गी जताई जा रही है। इसी बीच, बीड के माजलगांव विधानसभा क्षेत्र से राकांपा विधायक प्रकाश सोलंके ने अपनी स्थिति स्पष्ट की। सोलंकी को मंत्री पद मिलने की चर्चा थी, उन्होंने इस पर अपनी बात रखी।
प्रकाश सोलंके ने क्या कहा
मेरी जाति मंत्री पद के आड़े आ रही है। मैं पांचवीं बार विधायक हूं, अनुभवी हूं, मुझे पार्टी (एनसीपी) का 35 साल का इतिहास पता है। पार्टी के नजरिए से मुझे लगता है कि बीड जिला ओबीसी के लिए आरक्षित होना चाहिए। ऐसा लगता है कि पार्टी ने यहां बहुजन समुदाय को कोई जगह नहीं देने का फैसला किया है। सोलंके ने आगे कहा, मुझे पार्टी का इतिहास पता है। जिला एनसीपी का समर्थक रहा है। पिछले कई चुनावों के प्रमाण दिए जा सकते हैं। केवल और केवल मराठा समुदाय ने एनसीपी का पुरजोर समर्थन किया है, लेकिन मंत्री पद देते समय हमेशा ओबीसी और अन्य को अवसर दिया जाता है। शरद पवार ने भी यही किया और अजित पवार भी यही कर रहे हैं। मराठा समुदाय की ओर देखा तक नहीं जाता, यही हकीकत है। मैं अपने अनुभव से बोल रहा हूं। इन शब्दों में उन्होंने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला।
Created On :   27 July 2025 8:15 PM IST