- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो...
Beed News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से हमलाकर चाची की ले ली जान

- परली वैद्यनाथ तहसील के कावल्याचीवाडी की घटना
- पिता-पुत्र रहते थे बाहर, आरोपी भतीजा फऱार
Beed News जिले से परली वैद्यनाथ तहसील के कावल्याची वाडी गांव में 1 मई की दोपहर के समय शराब पीने के लिए पैसे क्यों नही देती कहकर भतीजे ने चाची पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामले में 2 मई को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार चंद्रकांत धुराजी कावले( 25)( निवासी कावल्याचीवाडी तहसील परली वैद्यनाथ जिला बीड)यह कोई काम नही करके हर दिन रोजाना शराब पीकर चाची के साथ झगड़े करता था। चाची परिमाला बाबूराव कावले (65)( निवासी कावल्याचीवाडी तहसील परली वैद्यनाथ जिला बीड) का बेटा विष्णु बाबूराव काले केज के एक स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।किंतु बच्चों की पढ़ाई के लिए लातूर में रहते हैं। महाराष्ट्र दिवस पर स्कूल में ध्वजारोहण के लिए कावल्याचीवाडी गांव में एक दिन पहले आया हुआ था। चंद्रकांत कावले ओर उसके पिता धुराजी कावले ने विष्णु कावले के साथ पैसो के लिए वादविवाद किया ।
गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस पर स्कूल में ध्वजारोहण के लिए केज चले गयए। दोपहर के समय भतीजा चंद्रकांत कावले घर में रखी कुल्हाड़ी हाथो में लेकर चाची के पास गया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारकर मौके पर से भागने में सफल रहा।कुछ लोगो ने तुरंत मृतक चाची के बेटे विष्णु काले को फोन पर घटना की जानकारी दी। विष्णु ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी देने पर परली वैद्यनाथ ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची । पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।इस मामले में मृतक चाची के बेटे विष्णु कावले की शिकायत पर सिरसाला पुलिस थाने में इस मामले में मामला दर्ज कराया गया है।फरार भतीजा चंद्रकांत कावले की तलाश पुलिस कर रही है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   2 May 2025 3:02 PM IST