- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने 9 लोगों को...
Beed News: तेज रफ्तार ट्रक ने 9 लोगों को कुचला, 6 की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर

- गेवराई के पास देर रात धुलीया -सोलापुर महामार्ग हुआ हादसा
- ट्रक ने 9 लोगों को मारी टक्कर
- 6 की दर्दनाक मौत
Nagpur News. गेवराई के पास धुलीया-सोलापुर महामार्ग पर एक कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में तो कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार डिवाइडर पर फंसने के कारण जब सभी लोग कार से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने 9 लोगों को कुचल दिया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। जबकी 3 गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार रात 12 बजे के करीब हादसा हुआ, जिसके बाद मंगलवार सुबह छह लोगों के शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए, जहां से शव परिजन के हवाले किए गए। इस मामले में ट्रक नंबर चालक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार गेवराई से बीड की ओर जाते वक्त गढी उड्डाणपुल के पास धुलीया-सोलापुर महामार्ग स्थित एक डिवाइडर से जा टकराई। घटना तो मामूली थी। इसके बाद जब कार डिवाइडर पर फंस गई तो लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टर ने छह को मृत घोषित कर दिया जबकी 3 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में मंगलवार को सुबह ट्रक चालक के खिलाफ गेवराई पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
6 की मौत 3 का उपचार जारी
भागवत गंगाधर परलकर (39) (निवासी संभाजी चौक गेवराई जिला बीड), मनोज वैजनाथ करांडे (38) (निवासी रांजनी तहसील गेवराई जिला बीड), सचिन रमेश ननवरे (34) (निवासी संजय नगर गेवराई जिला बीड),बालासाहब उर्फ बालु ज्ञानोबा आतकरे (35)(निवासी सावतानगर गेवराई जिला बीड) ,दिपक राजपाल सरोया ( 42) (निवासी गढी गेवराई जिला बीड),कृष्णा गंगाराम जाधव (35) ( निवासी संजय नगर गेवराई जिला बीड),इनकी मौत हुई। जबकी स्वप्निल भिमराव कोकाटे (35) (निवासी माऊली नगर गेवराई जिला बीड),हेमंत दाबाडे,योगेश शिंदे दोनो निवासी गेवराई गंभीर रूप से घायल होने से अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ
इन दर्दनाक हादसे में 6 मृतकों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया है। इस घटना से पीड़ित परिवारों में मातम पसर गया।
Created On :   27 May 2025 5:25 PM IST