- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड की घटना , देर रात नींद में...
Beed News: बीड की घटना , देर रात नींद में सांप के डसने से 2 मासूम बच्चों ने दम तोड़ा

- किल्ले धारूर तहसील के कोयाल गांव की घटना
- अस्पताल में उपचार के पहले ही दोनों की मृत्यु
Beed News जिले से किल्ले धारूर तहसील के कोयाल गांव परिसर में 23 मई को देर रात 12 बजे के करीब खुद के घर में गहरी नींद में सो रहे दो मासूम बच्चो को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे दोनों की मौत हो गई। 24 मई शनिवार के दिन सुबह दोनों मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में शोकपूर्ण वातावरण बन गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप मधुकर मुंडे (निवासी कोयाल तहसील किल्लेधारूर जिला बीड)का पूरा परिवार शुक्रवार को रात के समय खाना खाने के बाद सो गया। प्रदीप मधुकर मुंडे की सात वर्षीय मासूम बेटी कोमल प्रदीप मुंडे व पांच साल का मासुम बेटा शिवम प्रदीप मुंडे दोनों गहरी नींद में सो रहे थे तभी देर रात के समय जहरीले सांप दोनों के अंग पर चढ़कर दोनो को काट लिया।
दोनों मासूम बच्चो को तकलीफ़ होने पर नींद से जाग उठे और रोने लगे। उनकी रोने की आवाज सुनकर परिजन वहां आए तो उन्हें जहरीला सांप दिखाई दिया। अस्पताल में दाखिल करने पर उपचार के पहले ही डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस ह्दयविदारक घटना से परिजन समेत गांव परिसर में कोहराम मच गया है।
Created On :   24 May 2025 7:14 PM IST