- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पवनचक्की निर्माण परियोजना स्थल पर...
Beed News: पवनचक्की निर्माण परियोजना स्थल पर चोरी का प्रयास रोकने सुरक्षा गार्ड ने चलाई गोली, एक की मौत

- पवनचक्की निर्माण परियोजना स्थल पर चोरी का प्रयास
- पवन चक्की में लाखों की चोरी हो चुकी
Beed News. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पवनचक्की निर्माण परियोजना स्थल पर चोरी का प्रयास रोकने सुरक्षा गार्ड ने गोली चलाई। इस दौरान एक की मौत हो गई। बाकी भागने खड़े हुए। लिबांगणेश क्षेत्र में पवनचक्की निर्माण परियोजना स्थल पर शुक्रवार तड़के 3 बजे तैनात सुरक्षा गार्ड ने चोरी करने आए 8 चोरों पर गोली चलाई, जिससे एक चोर को गोली जा लगी। बाकी चोर मौके से फरार हाे गए। परियोजना स्थल पर चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बाद एक सामने आई रही हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के चोरी के इरादे से चोर पवन चक्की निर्माण परियोजना स्थल में घुसे। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने देखा, तो गार्ड ने चोरों को रोकने का प्रयास किया और गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलने पर नेकनूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। अबतक मृतक चोर की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस संबंधित सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर रही है।
जिले में पवनचक्की उद्योग बना चर्चा का विषय
जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के बाद जिले में संचालित पवनचक्की उद्योग सर्वाधिक चर्चा का विषय बन गया है। सरपंच संतोष देशमुख ने आरोपियों का विरोध किया था, जो अवादा कंपनी के पवन चक्की के मालिक से जबरन वसूली करने गए थे। इससे नाराज आरोपियों ने देशमुख की निर्मम हत्या की थी। फिर उसी पवनचक्की मामले को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है।
पवन चक्की में लाखों की चोरी
जिले में विभिन्न स्थानों पर "अवादा के अलावा, "इंडिग्रीड', "कल्लम ट्रांसमिशन पावर', "पनामा विंड एनर्जी' और "रिन्यू विंड' जैसी अन्य प्रमुख कंपनियों ने अपनी पवनचक्की निर्माण परियोजनाएं सफलतापूर्वक स्थापित करने का प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिनों से पवन चक्की निर्माण परियोजना स्थल पर कापर तार समेत लाखों रुपए की सामग्री चोरी का मामला पुलिस थाने में पंजीबद्ध हुआ है।
Created On :   23 May 2025 6:55 PM IST