Beed News: ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर,अहिल्यानगर राजमार्ग पर हादसे में चालक बाल - बाल बचा

ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर,अहिल्यानगर राजमार्ग पर हादसे में चालक बाल - बाल बचा
  • बीड -अहिल्यानगर राजमार्ग पर हादसा
  • ट्रक ने मारी टक्कर

Beed News. जिले की आष्टी तहसील के सांगवी गांव में एक ट्रक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मारी। बीड-अहिल्यानगर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह अवैध रेत ले जा रहे वाहन का टायर फटने से वो विपरीत दिशा में जाकर टेम्पो से टकरा गया। इस हादसे में सौभाग्य से, टेम्पो चालक बाल -बाल बच गया। जानकारी के अनुसार अहिल्यानगर से पीवीसी पाइप लेकर म्पो (क्रमांक एम.एच.16, ए.वाई.3223) बीड जा रहा था। उसी समय, डोईठान से धामणगांव की ओर अवैध रेत ले जा रहा टिपर तेज गति से जा रहा था। टिपर का टायर फटने से वो विपरीत दिशा में जाकर टेम्पो से टकरा गया।

इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को बड़ा नुकसान हुआ है। सौभाग्य से, चालकों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर, कड़ा पुलिस चौकी के पुलिस कांस्टेबल भाऊसाहेब अहेर, अमोल नवले और चालक प्रताप घोडके ने घटनास्थल का दौरा किया और पंचनामा किया। दोनों वाहन सुबह करीब 6:30 बजे बीड-अहिल्यानगर राज्य राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना के 8 घंटे बाद दोनों वाहन सड़क से हटाए गए।

Created On :   1 Aug 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story