Beed News: जेवर चोरी करने वाली दो महिला चोर चढ़ीं पुलिस के हत्थे, एलसीबी दस्ते की कार्रवाई

जेवर चोरी करने वाली दो महिला चोर चढ़ीं पुलिस के हत्थे, एलसीबी दस्ते की कार्रवाई
  • 2 लाख 65 हजार का माल जब्त
  • जेवर चोरी करने वाली दो महिला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ीं

Beed News. परली वैद्यनाथ में भीड़भाड़ का फायदा उठा महिलाओं के गले से आभूषण की चोरी करने वाली दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ीं हैं। 25 अप्रैल को एलसीबी दस्ते ने गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के आभूषण समेत 2 लाख 65 हजार का माल जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कमलाबाई नांगड व उषाबाई उत्तम मिटकर उम्र 66 साल एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थी। वहां भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिला चोर ने दोनो महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चुरा लिए थे। इस मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के बाद एलसीबी दस्ता महिला चोर की तलाश कर रही थी।

गोपनीय जानकारी मिलने पर महिला चोर शालनबाई लक्ष्मण जाधव उम्र 58 साल और पेन्सर बाई सुखदेव जाधव उम्र 53 साल को पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। इस दौरान 2 लाख 65 हजार का माल जब्त कर परली वैद्यनाथ पुलिस के हवाले किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, एलसीबी दस्ते के पुलिस निरीक्षक उस्मान शेख के मार्गदर्शन में सुशांत सुतले, पुलिस कर्मी मारूती कांबले,बालकृष्ण जायभाये, विकास राठोड, सुशिला हजारे ने आंजाम तक पहुंचाया।

Created On :   25 April 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story