- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- वाल्मीक कराड के करीबी की करतूत का...
Beed News: वाल्मीक कराड के करीबी की करतूत का वीडियो वायरल - रात में घर के बाहर राम नाम सत्य है कहते हुए रखा प्रसाद रखा

- बबन गिते के घर के बाहर प्रसाद रखने का वीडियो वायरल
- राम नाम सत्य है कहते हुए रखा प्रसाद रखा
- विरोधियों को परेशान करने की करतूत
Beed News. वाल्मीक कराड का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। अब उनके करीबी सहयोगी गोट्या गिते की नई करतूत सामने आ रही हैं। गोट्या गिते परली के व्यापारी महादेव मुंडे हत्याकांड का संदिग्ध है और इन दिनों चर्चा में है। गोत्या गिट्टे का अघोरी कृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रात के वक्त घर के बाहर "राम नाम सत्य है" कहते हुए प्रसाद रखते हुए दिखाई देख रहा है। इससे नागरिकों में भय का माहौल है। गिते के हाथ में बंदूक के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जो और भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। इन घटनाक्रमों से तनाव का माहौल है। स्थानीय प्रशासन से इस पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की जा रही है।
गोट्या गिते वाल्मीक कराड का बेहद करीबी और भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है। इससे पहले, संतोष देशमुख हत्याकांड में उन्होंने सोशल मीडिया पर "वाल्मीक अन्ना मेरे भगवान हैं" कहकर पोस्ट शेयर की थी, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे। इन दिनों गोट्या गिते का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रात के अंधेरे में किसी के घर के सामने 'राम नाम सत्य है' का जाप करते हुए प्रसाद रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह जानबूझकर उन लोगों के घरों के बाहर ऐसा करते हैं, जिनसे उनकी दुश्मनी है।
बबन गिते के घर के बाहर प्रसाद रखने का वीडियो
वाल्मीक कराड और बबन गिते के बीच दुश्मनी जगजाहिर है। इसी पृष्ठभूमि में गोट्या गिते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रात में बबन गिते के घर के बाहर 'राम नाम सत्य है' का जाप करते हुए प्रसाद रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। बबन गिते बापू आंधले हत्याकांड का एक फरार आरोपी है। चूंकि ऐसे व्यक्ति के घर के बाहर ऐसा जघन्य कृत्य किया गया, इसलिए कहा जा रहा है कि यह कृत्य केवल व्यक्तिगत दुश्मनी तक सीमित नहीं है, बल्कि मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का भी एक प्रयास है।
गोट्या गिते कौन हैं?
गोट्या गिते का असली नाम ज्ञानोबा मारुति गिते है, और उन्हें वाल्मीक कराड का बेहद भरोसेमंद और करीबी सहयोगी, यानी 'दाहिना हाथ' कहा जाता है। वह परली तहसील के नांदगौल गांव का निवासी है और पिछले कई वर्षों से एक सीरियल अपराधी के रूप में जाना जाता है। गोट्या गिते के खिलाफ पिछले 15 वर्षों से परली, परभणी, लातूर, बीड, पिंपरी-चिंचवाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि उसका आपराधिक नेटवर्क स्थानीय इलाकों तक ही सीमित नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में फैला हुआ है। गौरतलब है कि उस पर महाराष्ट्र के कई आपराधिक समूहों को बंदूकें सप्लाई करने का संदेह है। ऐसा भी कहा जाता है कि बीड में कई लोगों की कमर पर दिखाई देने वाली पिस्तौलों का असली मालिक गोट्या गिते ही है।
गोट्या गिते से परली पुलिस को सम्मानित किया
करीब 6 महीने पहले, शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक तस्वीर ट्वीट की थी। इसमें गोट्या गिते ने परली पुलिस को सम्मानित करते नज़र आ रहे थे। जितेंद्र आव्हाड ने इसकी कड़ी आलोचना भी की थी। कुख्यात लुटेरे, गुंडे, चोर और पिस्तौल तस्कर गोट्या गिते से परली पुलिस अधिकारियों को कैसा सम्मान मिल रहा है? उन्होंने सवाल उठाया था। जितेंद्र आव्हाड ने अपनी पोस्ट में कहा था कि कुख्यात लुटेरे, गुंडे, चोर और पिस्तौल तस्कर गोट्या गिते से परली पुलिस अधिकारियों को कैसा सम्मान मिल रहा है? क्या परली पुलिस और लुटेरे गोत्या जनता को डराने के लिए खुद को एक ही बता रहे हैं? इस पुलिस अधिकारी और गोट्या गिते के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? आव्हाड ने यह सवाल उठाया था।
Created On :   30 July 2025 7:14 PM IST