Beed News: नशेड़ी पिता ने मासूम को जानवरों के बाड़े में बांधा, खाने में देता था तरबूज के छिलके

नशेड़ी पिता ने मासूम को जानवरों के बाड़े में बांधा, खाने में देता था तरबूज के छिलके
  • मां की मौत के बाद मासूम बेटी पर जुल्म
  • हरकत में आई बाल कल्याण समिति
  • रस्सी में बंधी बच्ची रो रही थी

Beed News. जिले के गेवराई में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने बाप ने अपनी बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे जानवरों के बाड़े में बांध दिया। बेटी की उम्र महज पांच साल है।जिसे खाने में बेरहम पिता ने केले और तरबूज के छिलके दिए। इस बच्ची की मां की मौत हो चुकी है। बेटी मानसिक रूप से ठीक नहीं है, यह कहते हुए नशेड़ी पिता ने उसके साथ बुरा बर्ताव करना शुरु कर दिया। मासूम का पिता नशे के आदी है। बेटी के पैर को रस्सी से बांधकर उसे घर के पास बने पशुओं के बाड़े में छोड़ दिया।

खाने के लिए केले-तरबूज के छिलके

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता अपनी बेटी को ठीक जानवरों की तरह ही खाने के लिए केले और तरबूत के छिलके देता था। बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला का दिल पसीज गया। पड़ोसी महिला बच्ची को हिना शेख हज हाउस स्थित खालिद अहमद के अनाथालय ले गई थी।

हरकत में आई बाल कल्याण समिति

अनाथालय ने तुरंत बाल कल्याण समिति और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति हरकत में आई और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।


रस्सी में बंधी बच्ची रो रही थी

पड़ोसी महिला ने बताया कि लगातार रोने की आवाज आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने देखा तो बच्ची रस्सी से बंधी हुई थी। पड़ोसी महिला ने बच्ची को बाड़े से निकालकर खालिद अहमद के अनाथालय पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस एक्शन मोंड में

पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। मौके का जायजा लिया गया। इस मामले में बच्ची के पिता की तलाश पुलिस कर रही है। बच्ची के दूर के रिश्तेदारों से भी पुलिस संपर्क कर रही है।आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद मामले में खुलासा होने की संभावना है।

Created On :   14 May 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story