- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मॉकड्रिल, कामदगिरि प्राचीन...
Satna News: मॉकड्रिल, कामदगिरि प्राचीन मुखारबिन्द की सीढिय़ों पर मिले बम को बीडीएस ने किया डिफ्यूज

- मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उसे प्राथमिक उपचार देते हुए आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचाया।
- कुछ दिन पहले 200 शहरों में मॉकड्रिल कराई गई थी
Satna News: पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच समूचे राष्ट्र के संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों, बिल्डिंगों और बाजारों में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के आदेश केन्द्र सरकार की तरफ से जारी किए गए थे। इसी के तहत कुछ दिन पहले 200 शहरों में मॉकड्रिल कराई गई थी, वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित विश्व प्रसिद्ध कामदगिरि प्राचीन मुखारबिन्द के पास मॉकड्रिल की गई, जिसमें चित्रकूट पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर की सीढिय़ों पर कोई अज्ञात व्यक्ति एक बैग में बम रखकर चला गया है।
यह खबर लगते ही पुलिस फौरन सक्रिय हुई और एसडीईआरएफ के दस्ते समेत डॉग स्क्वॉड और बीडीएस को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मौके पर बुला लिया। एहतियात के तौर पर हर तरह की स्थिति से निपटने के इंतजाम कर मंदिर के आसपास से लोगों को हटाकर पूरा क्षेत्र सुरक्षित किया गया।
धमाके में एक जवान घायल
बम निरोधक दस्ते का एक जवान विशेष सूट पहनकर बैग के पास जाकर बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में लग गया, मगर तभी धमाका हो गया, जिससे एक जवान आंशिक रूप से घायल हो गया। तब मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उसे प्राथमिक उपचार देते हुए आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचाया।
तैयारियों को जांचना था मकसद
इस पूरी प्रक्रिया का मकसद आमजन को आपात स्थिति के लिए अलर्ट करते हुए व्यापक जन हानि रोकने और तेजी से प्रभावी राहत व बचाव कार्य को अंजाम देने की तैयारी को जांचना था। मॉक ड्रिल की निगरानी मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी और चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर के द्वारा की गई, जिसमें पुलिस, नगर परिषद, स्वास्थ्य और एसडीईआरएफ का अमला शामिल रहा।
Created On :   14 May 2025 3:58 PM IST