Beed News: अंबाजोगाई में पांच दुकानों में सेंधमारी, चोरों ने लाखों रुपये का माल चुराया

अंबाजोगाई में पांच दुकानों में सेंधमारी, चोरों ने लाखों रुपये का माल चुराया
  • नकदी समेत लाखों रुपये का माल चुराकर फरार हो गए
  • 7 अगस्त को स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया ग

Beed News. अंबाजोगाई शहर में बुधवार देर रात 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। एक वाइन शॉप, तीन मेडिकल दुकानों और किराना दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया। चोर नकदी समेत लाखों रुपये का माल चुराकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर 7 अगस्त को स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम परिसर की मुख्य सड़क स्थित पैराडाइज़ वाइन शॉप, तीन मेडिकल स्टोर और एक किराना दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने पांचों दुकानों से नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। गुरुवार सुबह जब चोरी की जानकारी सामने आई, तो सभी दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Created On :   7 Aug 2025 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story