Beed News: मुख्य जलापूर्ति की पाइपलाइन फटी, प्रशासन की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद

मुख्य जलापूर्ति की पाइपलाइन फटी, प्रशासन की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद
  • मुख्य पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद
  • 500 रूपए में मिल रहा टैंकर
  • पीने योग्य पानी नहीं

Beed News. नालवंडी नाका इकाले में जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा। इस फटी पाइप लाइन का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक तरफ बुधवार दोपहर नालवंडी नाका क्षेत्र में पानी बर्बाद होता रहा, तो दूसरी तरफ लंबे समय से इस इलाके में साफ पानी की मांग उठती रही है। जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधि नगर निगम चुनावों में हो रही देरी के कारण अपने क्षेत्रों की उपेक्षा कर रहे हैं। गर्मियों में पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन पानी काला और गंदा था। आक्रोशित नागरिकों ने बदबूदार पानी की शिकायतें नगर निगम प्रशासन से की थी । साफ जलापूर्ति की मांग लगातार प्रशासन से की जा रही है।

500 रूपए में टैंकर

अविनाश जाधव का कहना है कि हमारे वार्ड में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नल सूख रहे हैं, पिछले 10 दिन से एक बूंद पानी नहीं है, और जब थोड़ा पानी आया, जो बदबू आ रही थी, पानी गंदा होने के कारण बाहर से 500 रूपए में 1 हजार लीटर पानी खरीद लेते हैं। बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे तक फटी हुई जलापूर्ति को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई गई थी।

Created On :   30 April 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story