Bhandara News: चोरी के वाहन से ले जा रहे थे अफीम, 85 लाख के माल सहित आरोपी पकड़ाए

चोरी के वाहन से ले जा रहे थे अफीम,  85 लाख के माल सहित आरोपी पकड़ाए
  • छत्रपति संभाजी नगर से कार चोरी की थी
  • 307 किलो अफीम रायपुर की ओर ले जा रहे थे

Bhandara News छत्रपति संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी परिसर से 28 जुलाई को टाटा सफारी गाड़ी चुराकर उसमें ले जाई जा रही 307 किलो अफीम (डोडा) और मोबाइल व वाहन समेत कुल 85 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर शहापुर में एस.आर. हाटेल एंड लॉजिंग परिसर में मंगलवार, 29 जुलाई को की गई। यह अफीम नागपुर मार्ग होते हुए रायपुर की दिशा में ले जाए जाने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी ग्राम निवासी दिलीप गंगाराम बिश्नोई (24) तथा जयप्रकाश सहीराम बिश्नोई (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छत्रपति संभाजी नगर से टाटा सफारी एसयुवी क्रमांक एमएच-20/एफवाई- 9410 यह 28 जुलाई के तड़के चुराई थी। इस गाड़ी में आरजे-45/सीजे -6205 इस क्रमांक की दूसरी नंबर प्लेट लगाई थी। दोनों आरोपी शहापुर के एस.आर. होटल में रुके थे।

इसी बीच जवाहरनगर पुलिस को छत्रपति संभाजी नगर से अफीम की तस्करी होने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक, स्थानीय अपराध शाखा की जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके से 307 किलो अफीम, मोबाइल और वाहन मिलाकर कुल 85 लाख का माल जब्त किया गया। अफीम अवैध तरीके से 20 हजार रुपए किलो के भाव से बेचे जाने की जानकारी है। आरोपियों पर पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ प्रतिबंधक कानून के अनुसार मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर, जवाहरनगर पुलिस थाने के थानेदार भीमाजी पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम राठोड़, भंडारा के नायब तहसीलदार महादेव दराडे की उपस्थिति में की गई।

प्रकरण की जा रही है जांच : छत्रपति संभाजीनगर से फोन पर मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। अफीम कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था? कौन किसे भेज रहा था? आदि की जांच में पता लगाया जा रहा है। -नुरुल हसन, जिला पुलिस अधीक्षक, भंडारा


Created On :   30 July 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story