- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- शालेय पोषण आहार का चावल पकड़ा, राइस...
Bhandara News: शालेय पोषण आहार का चावल पकड़ा, राइस मिल का मालिक पुलिस कस्टडी में

- खरबी के साईंबाबा राइस मिल पर की गई थी कार्रवाई
- ट्रक चालक समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज
Bhandara News पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शालेय पोषण आहार से भरे ट्रक पर शनिवार, 26 जुलाई को कार्रवाई की गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने कुल 14 लाख 83 हजार रुपए का माल जब्त किया। साथ ही ट्रक चालक समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामले दर्ज किया है। इस प्रकरण में कार्रवाई के बाद बीमार हुए राइस मिल मालिक खरबी निवासी सुनील भाऊराव गिरेंपुजे को पुलिस ने न्यायालय में हाजिर कर पुलिस हिरासत में लिया है। आरोपी को 2 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। साथ ही नागपुर के शिक्षाधिकारी को पत्र देकर ट्रक में पकड़े गए चावल की जानकारी मांगी है।
शनिवार 26 जुलाई को खरबी रोड पर स्थित साईबाबा राइस मिल परिसर में खड़े ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 2691 के चालक से पूछताछ की। जिसमें यह चावल शालेय पोषण आहार का होने की जानकारी सामने आयी थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी रविंद्र सोनटक्के, पंचायत समिति विस्तार अधिकारी शिल्पा दिलीप निखाडे को बुलाकर पड़ताल की। जिसमें यह शालेय पोषण आहार का चावल है, इस बात की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस मामले में राइस मिल मालिक ठेकेदार एवं ट्रक चालक पर मामले दर्ज किए। ट्रक में भरे 210 बोरे चावल के जिसमें कुल 12 हजार 500 किलो चावल रखा था। जिसकी कीमत 4 लाख 83 हजार एवं आयशर कंपनी का ट्रक 10 लाख ऐसा कुल 14 लाख 83 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया।
इस कार्रवाई दौरान राइस मिल मालिक सुनील भाऊराव गिरेपुंजे बीमार हो गया। उसकी बीपी व शुगर बढ़ने से उसे अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरेपुंजे को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मंगलवार 29 जुलाई को उसे न्यायालय में हाजिर किया गया। गिरेपुंजे को पुलिस हिरासत में भेजा गया। इस प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस निरीक्षक भिमाजी पाटील, सहा. पुलिस निरीक्षक गणेश बैरागी, राजकिरण मडावी, सहा. फौजदार संजय कुरंजेकर, रविंद्र गभने, पुलिस हवलदार, प्रमोद वैद्य, विजय तायडे, योगेश सरवरे, शुभम कुलरकर, राजेश पंचबुद्धे, संदिप मते, वसंता गजभिए, बाला वरकडे, लोकेश सिंगाडे, नितिन भालाधरे ने की है।
Created On :   30 July 2025 1:51 PM IST