- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- कैन्सर डायगोस्टिक वैन साबित हो रही...
Bhandara News: कैन्सर डायगोस्टिक वैन साबित हो रही ग्रामीण अंचल के नागरिकों के लिए वरदान

- जिले के हजारों मरीजों को मिल रहा परीक्षण का लाभ
- अगले 45 दिनों तक जगह-जगह अभियान
Bhandara News मरीजों को प्रथम चरण में कैन्सर जैसे बीमारी का पता चला तो उसका समय पर इलाज करके कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस बात को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय स्तर वैन का इंतजाम किया था। 1 जुलाई को यह वैन जिले में पहुंची जिसके माध्यम से अब अगले 45 दिनों तक ग्रामीण से लेकर शहरी विभाग में ओरल कैन्सर से लेकर ब्रेस्ट कैन्सर एवं यूटरस कैंसर की प्राथमिक जांच का लाभ मरीजों को मिल रहा है। 19 अगस्त तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल में विभिन्न शिविरों के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों के लिए यह वैन वरदान साबित हो रही है। कैन्सर का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े होते हंै। ऐसी बीमारी का प्रथम या दूसरे चरण में अगर पता चलता है तो उसका जल्द इलाज संभव होकर जान बचाने में आसानी होती है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 'कैन्सर डायगोस्टिक वैन' का उपक्रम चलाया।
जिले में 'कैन्सर डायगोस्टिक वैन' 1 जुलाई को आयी। अगले 45 दिनों तक वह जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीण अस्पताल में शिविरों के माध्यम से हजारों नागरिकों को ओरल कैन्सर से लेकर ब्रेस्ट कैन्सर एवं युटरस कैन्सर की प्राथमिक जांच का लाभ मरीजों को मिल रहा है। इस वैन में विशेषज्ञ डॉक्टर जांच के लिए उपलब्ध है। इस वैन के माध्यम से ग्रामीण से लेकर शहरी विभाग के हजारों नागरिकों को प्राथमिक जांच का लाभ मिलेगा। आम तौर पर जाचं के लिए जो लोग अस्पताल नही जाते ऐसे मरीजों के लिए यह वैन वरदान साबित हो रही है।
विशेषज्ञों की टीम करती है जांच : कैन्सर डायगोस्टिक वैन' में जिला अस्पताल के अधीनस्थ टीम में एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ
एवं एक शल्यक्रिया विशेषज्ञ, एक डेंटीस, दो अधिपरिचारिका, एक वाहन चालक, एक वार्ड बॉय एवं एक सिस्टर का समावेश है। नागरिक इसका लाभ अवश्य लंे। - डॉ. दीपचंद सोयाम, - जिला शल्य चिकित्सक, भंडारा
15 दिन में 36 स्थानों पर शिविर : जब से यह वैन जिले में आयी है। उस दिन से लेकर 14 जुलाई तक जिला अस्पताल से लेकर मोहाड़ी 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, सभी उपजिला अस्पताल में हजारों नागरिकों ने शिविर के माध्यम से जांच का लाभ लिया। 19 अगस्त तक नागरिक लाभ ले सकेंगे।
Created On :   18 July 2025 12:48 PM IST