Bhandara News: गोसीखुर्द के प्रकल्पग्रस्त युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी में 5 फीसदी आरक्षण

गोसीखुर्द के प्रकल्पग्रस्त युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी में 5 फीसदी आरक्षण
  • पालक मंत्री संजय सावकारे की पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव के साथ बैठक
  • समीक्षा कर लिया निर्णय

Bhandara News गोसीखुर्द परियोजना प्रभावित प्रमाणपत्र धारकों को सरकारी नौकरी चयन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों का अंततः समाधान हो गया है। महत्वपूर्ण निर्णय ज़िले के पालक मंत्री संजय सावकारे की पहल पर और मंत्रालय में राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव के साथ हुई एक विशेष बैठक में लिया गया।

मंत्रिमंडल ने गोसीखुर्द परियोजना के लिए 1199 करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज को मंज़ूरी दी थी। इस पैकेज के तहत कुछ परियोजना प्रभावित परिवारों ने पुनर्वास के बजाय 2.90 लाख रुपये का मुआवज़ा स्वीकार कर लिया था। इससे संबंधित छात्रों के प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया में बाधाएं आ रही थीं और वह पांच प्रतिशत आरक्षण के लाभ से वंचित रह रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए, पालकमंत्री सावकारे ने स्पष्ट किया कि 18 जुलाई 2013, 18 अगस्त 2015 और 29 अक्टूबर 2009 के सरकारी निर्णयों के अनुसार, परियोजना प्रभावित लोगों को परियोजना प्रभावित श्रेणी में पांच प्रतिशत आरक्षित पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति है।

इस सकारात्मक निर्णय से गोसीखुर्द परियोजना प्रभावित प्रमाणपत्र धारक अब पांच प्रतिशत आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी के लिए पूरी तरह से पात्र होंगे। उनकी परियोजना प्रभावित स्थिति और उस आधार पर सरकारी नौकरियों के लिए पात्रता बरकरार रहेगी। यह भी राजस्व और वन विभाग द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को लिखे गए एक पत्र में सूचित किया गया है। यह निर्णय हजारों गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त युवाओं के लिए आशा की किरण होगा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Created On :   18 July 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story