- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पानी की निकासी न होने से तीन सौ एकड़...
Bhandara News: पानी की निकासी न होने से तीन सौ एकड़ से अधिक खेती हुई जलमग्न

- नुकसानग्रस्त किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए किसान ने खेत में डाल दिया गिट्टी-मुरुम
Bhandara News भंडारा मुख्य मार्ग पर तहसील के ग्राम वडेगांव में खेत जमीन का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए खेत मालिक ने मुरूम, मिट्टी का भराव डालने से एवं लगातार बारिश तीन सौ एकड से अधिक खेती पूरी तरह से जलमय हो गई। कुछ किसानों की धान नर्सरी तथा खेत में हुई धान की रोपाई पानी में डूबने से बडे पैमाने पर किसानों का नुकसान हुआ है। इस लिए खेतों में भरा पानी निकलने के लिए नुकसान ग्रस्त किसानों ने प्रशासन द्वारा उचित उपाय योजना करने की मांग की। इससे जुड़ा ज्ञापन गुरुवार 10 जुलाई को तहसीलदार महेंद्र सोनोने को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा कि गुट नंबर 133/2 खेत जमीन मालिक निकेश रामलाल लांजेवार ने खेत अकृषक करके उस खेत में व्यावसायिक उपयोग की दृष्टि से 10 फीट ऊंचाई तक मिट्टी एवं मुरूम डाला है। विगत तीन दिन से शुरू बारिश से खेत परिसर जलमय हो गया है। किसानों के खतों का पानी निकालने के लिए प्राकृतिक मार्ग अपर्याप्त हो रहे है। जिसमें गुट नंबर 133 / 2 किसानों के खेत में भराव डालकर पानी का मार्ग रोकने से परिसर के पूरे खेत तालाब का रूप मिला है। खेतों का पानी बाहर निकलने के मार्ग पर ही मुरूम, मिट्टी का भराव डालने से पानी की निकासी नहीं हो रही है।
पानी खेतों में ही जमा रहने की बात संबंधित किसान को बताई। इसपर किसान निकेश रामलाल लांजेवार ने कहा कि, ‘तुम्हारे धान के खेत एवं धान रोपाई डूब गई तो मैं क्या कर सकता हंू, आप तहसीलदार से शिकायत करें। खेतों में भरे पानी को निकालने और खेती को बचाने के लिए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार महेंद्र सोनोने और जिला जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते को ज्ञापन सौंपा। इस समय विलास बावनकर, लंकेश बावनकर, संजय बावनकर, दुधराम बावनकर, संदीप मुंडले, सतीश ठवरे, ओंकारेश्वर मदनकर, जितेंद्र दहिकर समेत अन्य किसान उपस्थित थे।
जांच करके निर्णय लिया जाएगा : खेत में मिट्टी, मुरूम का भराव डालने से खेतों के पानी निकासी का मार्ग बंद हो गया है। किसानों ने तीन सौ एकड़ में धान नर्सरी एवं धान रोपाई की है उसे नुकसान पहुंचा है। इसकी जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा। - महेंद्र सोनोने, तहसीलदार- पवनी
Created On :   11 July 2025 3:25 PM IST















