मौसम विभाग का अनुमान : भंडारा में अगले तीन दिन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग का अनुमान : भंडारा में अगले तीन दिन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश
  • अगले तीन दिन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश
  • भंडारा में होगी जोरदार बारिश !
  • मौसम विभाग का अनुमान

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 4 से 7 जुलाई बीच तेज हवा और बिजली के कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश की संभावाना जताई है। हालांकि पिछले चार दिन से आसमान में काले बादल डेरा डाले है और एक दो दिन हल्की बूंदाबांदी के अलावा झमाझम बारिश नहीं हुई। जिस कारण किसानों की नजरें आसमान की ओर लगी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में अगले तीन दिन 7 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है। पूर्वानुमान के मुताबिक तुमसर तहसील में 4 जुलाई को बारिश ने हाजिरी लगाई। जिससे वहां के माहौल में ठंडक बनी रही। मानसून तथा आद्रा नक्षत्र में हुई बारिश के कारण जिले के किसानों ने तेज गति से बुआई के कार्य प्रारंभ किए। 25 जून से लेकर तीन दिनों तक लगातार हुई वर्षा के पश्चात जैसे ही मौसम खुला कृषि कार्यो में तेजी आई। मौसम विभाग ने इस बीच हल्की बारिश का अनुमान जताया था। पर बारिश पुरे सप्ताह में नदारद रही। जिसके चलते बुआई किए गए पौधों को बारिश की प्रतिक्षा है। बारिश पुरे सप्ताह बारिश नदारद रही जिसके चलते किसान चिंता में है। हालांकी 4 से 7 जुलाई तक मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया जिसके कारण थोड़ी आशा अभी भी है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तुमसर तहसील में बारिश ने हाजिरी लगाई। बाकी अन्य तहसील में आसमान में बादल डेरा डाले है। लेकिन बारिश नहीं होने से उमस का एहसास बना रहा। मंगलवार 4 जुलाई शाम को हवाओं में ठंडक बनी रही जिसके कारण बारिश होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।

Created On :   5 July 2023 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story