भंडारा: मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख की हत्या के दो आरोपियों का पीसीआर

मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख की हत्या के दो आरोपियों का पीसीआर
  • नईम शेख की हत्या मामला
  • मैग्नीज व्यवसायी था नईम शेख
  • हत्या के दो आरोपियों का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). न्यायालय ने मंगलवार को मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख हत्याकांड में मुख्य आरोपी आंबेडकर वार्ड निवासी संतोष चंदन डहाट तथा सतीश चंदन डहाट को पुन: पीसीआर दिया है। शेष आठ आरोपियों की एमसीआर के तहत जेल में रवानगी की गई। ज्ञात हो कि पुरानी रंजिश के चलते मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख की 25 सितंबर को गोबरवाही रेलवे क्रासिंग के पास गोली मारकर तथा चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। इस हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कुल दस आरोिपयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह आरोपियों को गोबरवाही पुलिस ने वारदात के बाद 24 घंटे के भीतर तथा बाकी आरोपियों को दो दिन में धरदबोचा। इसमें मुख्य आरोपी तुमसर के आंबेडकर वार्ड निवासी संतोष डहाट 33) तथा सतीश डहाट(27) के साथ नई हसारा टोली निवासी शुभम उर्फ सागर देवानंद पंधरे (28), नाकावाड़ी नागपुर निवासी गुणवंत उर्फ अतुल अशोक यवकार (30), जयताला नागपुर निवासी आशीष नाशिकराव नेवारे (32), इंदोरा बाराखोली चौक जरिपटका, नागपुर निवासी रवि रतन बोरकर (35), हुडको कॉलनी निवासी विशाल रामचंद्र मानेकर (32), तुमसर के आंबेडकर वार्ड निवासी अमन मेश्राम (29), मालवीय नगर, गौतम पेठ तुमसर निवासी दिलखुश उर्फ मोनू श्याम कोल्हटकर (28), खापा निवासी सचिन भोयर शामिल है। गोबरवाही पुलिस थाने में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उक्त सभी आरोपियों को तुमसर न्यायालय के आदेश पर मंगलवार 3 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया था। जिसके चलते गोबरवाही के थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन मदनकर ने मंगलवार को उक्त सभी आरोपियों को स्थानीय न्यायालय के सामने पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी संतोष डहाट व सतीश डहाट को पुन: पीसीआर दिया तथा शेष आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन मदनकर कर रहे हैं।

पुरानी रंजिश को लेकर दिया था वारदात को अंजाम

मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख तथा संतोष चंदन डहाट के बिच व्यवसाय में वर्चव्य को लेकर संघर्ष चल रहा थी। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी संतोष डहाट व उसके साथियों ने मिलकर 25 सितंबर को दिनदहाड़े नईम शेख की बंदूक से गोली मारकर तथा चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में गोबरवाही पुलिस ने चंद घंटों में नागपुर के चार बदमाशों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दो दिन बाद और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Created On :   4 Oct 2023 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story