सम्मान समारोह: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

भोपाल। मध्य प्रदेश के कक्षा 12 के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करने स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यलय (एसजीएसयू) द्वारा मेधावी छात्र सम्मान की पहल की गई है। इसके अंतर्गत गुरुवार को स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि सीएल आर्या हायर सेकंडरी स्कूल मंडीदीप के चेयरमैन एसपी जयसवाल, डायरेक्टर विनय कुमार सिकरवार, प्रिंसिपल राजेश यादव और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर एडमिशन्स डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण होने वाले 30 छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयो में उभरते अवसरों से अवगत भी कराया गया। इसमें एसजीएसयू में डायरेक्टर एडमिशन्स डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा की अवधारणा से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रों को प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप स्कीम की भी जानकारी दी। वहीं नीरज साहू द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के गीक्स ऑफ गुरुकुल के साथ हुई साझेदारी पर जानकारी दी और बताया कि इसके अंतर्गत छात्रों को पूर्व आईआईटीअन्स से पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। कोर्सेज एवं अन्य जानकारियां मुकेश मिश्रा द्वारा छात्रों को प्रदान की गई।

गौरतलब है कि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा यह मेधावी छात्र सम्मान समारोह की पहल के तहत दूसरा आयोजन रहा। इससे पहले 14 मई को भी मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें सीएल आर्या हायर सेकंडरी स्कूल कृष्णपुरम के 27 छात्रों का सम्मान किया गया था। इस कार्यक्र में बतौर अतिथि स्कूल के चेयरमैन आरसी जयसवाल एवं अरविंद जयसवाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरू डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   24 May 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story