Sage Bhopal: सेज विश्वविद्यालय भोपाल में द्वितीय दीक्षांत समारोह

सेज विश्वविद्यालय भोपाल में द्वितीय दीक्षांत समारोह
  • शिक्षा गुणवत्ता, इंडस्ट्री-ओरिएंटेड स्किल डेवलपमेंट और आत्मनिर्भर भारत निर्माण अपनी सार्थक योगदान दे रहा सेज विश्वविद्यालय - टी.सी. सीथारमन
  • सेज यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में किया गया। जिसमें सेज ग्रुप के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल द्वारा छात्रों को उपाधि प्रदान की गईं।

भोपाल। नई टेक्नोलॉजी , इंडस्ट्री रेडी करिकुलम और ईज ऑफ़ लर्निंग सिस्टम आज के युवाओं को अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। डिजिटल टूल्स और इंटरएक्टिव लर्निंग से ज्ञान ग्रहण करना अब आसान और रुचिकर हो गया है। इनोवेशन, रिसर्च व प्रैक्टिकल स्किल्स पर आधारित शिक्षा उन्हें न सिर्फ ऐकडेमिक रूप से मजबूत बना रही है, बल्कि एक सफल इंटरप्रेन्योर जैसा नेतृत्व करने योग्य बना रही है। ये शब्द अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली के अध्यक्ष टी.सी. सीतारमन ने कल सेज (संजीव अग्रवाल ग्लोबल एजुकेशन) विश्वविद्यालय भोपाल के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहे।

प्रख्यात फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ने कहा कि सेज यूनिवर्सिटी, नई टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम और आसान लर्निंग सिस्टम आज के युवाओं को ज्यादा सक्षम और आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि सेज यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डिलीट की उपाधि मिलने से मेरी अभिनय यात्रा सार्थक हुई, और में इस उपाधि के सम्मान और गौरव की सदैव रक्षा करूंगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे , एयर मार्शल संजीव गुरातिया ने छात्रों को बधाई दी और देश की उन्नति में योगदान देने के लिए अभिप्रेरित किया। नाथ ग्रुप के चेयरमेन नंदकिशोर कागलीवाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह, वर्षों की लग्न और मेहनत का परिणाम है, जो गर्व का विषय है।

सेज हॉल में कल एक गरिमायी दीक्षांत समोराह में सत्र 2024 एवं 25 जिनमें प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिज़ाइन, फार्मास्यूटिकल, एडवांस कम्प्यूटिंग एवं विधि संकायों के उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उपाधियां प्रदान की गई।

समारोह में देश के विख्यात अभिनेता गोविंद नामदेव को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पी.एच.दी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। रक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए एयर मार्शल संजीव ग़ुरतिया (अति विशिष्ट सेवा मेडल), खेल जगत के लिए , पैरालंपिक कोच सत्यनारायण, एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट के क्षेत्र में नंद किशोर कागलीवाल,विज्ञान के क्षेत्र में विक्रांत त्रिपाठी डी.लिट की मंद उपाधि प्रदान की गई।

इस समारोह में सेज विश्वविद्यालय भोपाल के वाईस चांसलर डॉ प्रशांत जैन , डायरेक्टर जनरल डॉ आशीष दत्ता, प्रो. वाईस चांसलर, रजिस्ट्रार, विभाग प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, एवं शोधार्थी मौजूद रहे।

Created On :   30 Aug 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story