Chhindwara News: ऑपरेशन थिएटर के बुरे हाल, डॉक्टर्स का कहना ओटी में जरुरी सामग्री नहीं

ऑपरेशन थिएटर के बुरे हाल, डॉक्टर्स का कहना ओटी में जरुरी सामग्री नहीं
  • मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के आवेदन से खुली पोल, व्यवस्था बनाने सिम्स प्रबंधन से मांग
  • मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि वार्ड में जरुरी दवाएं और सामग्री का अभाव बना हुआ है।

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल इन दिनों स्वयं बीमार चल रहा है। यहां संसाधनों की कमी ऑपरेशन में बाधा बन रही है। ऑपरेशन के जरुरी उपकरणों के साथ-साथ दवाओं की भी कमी गहरा रही है। यह खुलासा मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के एक आवेदन से हुआ है। दरअसल संघ ने मेडिकल कॉलेज डीन के नाम दिए आवेदन में 23 पाइंट में कमियां गिनाई है।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि वार्ड में जरुरी दवाएं और सामग्री का अभाव बना हुआ है। इस वजह से डॉक्टर्स मरीजों को बेहतर इलाज नहीं दे पा रहे है। स्टाफ द्वारा बार-बार डिमांड करने पर भी सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऑपरेशन के लिए जरुरी इमप्लांट, हर्निया मेश, हाइड्राेजन पराक्साइड, क्यूटीसेल, सूचर्स और कॉटरी पेंसिल जैसे उपकरण उपलब्ध नहीं है।

इसके अलावा मशीन खराब होने से एंडोस्कोपी जांच के लिए मरीजों को नागपुर रेफर किया जा रहा है। इससे मेडिकल कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है। इसके अलावा वार्ड में पर्याप्त सफाई का अभाव है, शौचालय गंदे पड़े है, बाथरूम में पानी नहीं है। यहां तक कि आईसीयू के शौचालय चोक पड़े है। इस तरह की अन्य समस्याओं के समाधान की मांग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की गई है।

डॉक्टर्स ने यह भी गिनाई समस्याएं

- बायोमेडिकल कचरा समय पर नहीं उठाया जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा है।

- गार्ड की भारी कमी है, अस्पताल में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है।

- ओटी में गंदगी रहती है, स्टाफ के लिए चेिजंग रूम पर्याप्त नहीं है।

- इमरजेंसी यूिनट में डॉक्टर्स के लिए पीने का पानी तक नहीं है।

- अस्पताल के वॉटर कूलर फिल्टर बंद पड़े है।

- ऑक्सीजन प्लांट के समक्ष अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है।

- चिकित्सकों का अकारण वेतन काटा जा रहा है।

- मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ नहीं है।

- कॉलेज फैकल्टी को हर काम का नोडल बना दिया जाता है।

- रेिजडेंशियल कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट बंद पड़ी है।

- चिकित्सकों की सैलरी, पदोन्नति समेत अन्य समस्याएं है।

समस्याओं से प्रबंधन को कराया है अवगत- अध्यक्ष

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. विनीत मंडराह का कहना है कि संसाधनों की कमी के चलते मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सिम्स प्रबंधन को 23 अलग-अलग समस्याओं से अवगत कराया गया है, ताकि परेशानियों का समाधान हो सके।

क्या कहते हैं अधिकारी-

जिस भी उपकरण और दवाओं की कमी बताई जा रही है, उसकी पूर्ति की जा रही है। कई डॉक्टर शाम को राउंड पर अस्पताल नहीं आते है। इस वजह से कई बार उन्हें नोटिस जारी कर वेतन भी काटा गया है। अस्पताल की मौजूदा कमियों को दूर करने प्रबंधन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।

- डॉ.अजय सिन्हा, डीन, मेडिकल कॉलेज

Created On :   22 Aug 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story