Gondia News: गोंदिया की 110 ग्राम पंचायतों में 55 सरपंचों के पद पर महिलाएं होंगी काबिज

गोंदिया की 110 ग्राम पंचायतों में 55 सरपंचों के पद पर महिलाएं होंगी काबिज
  • सरपंच पदों के लिए ड्रा से घोषित किया गया आरक्षण
  • इच्छुकों की उम्मीदों पर फिरा पानी

Gondia News गोंदिया जिले के गोंदिया सहित सभी तहसील मुख्यालयों में मंगलवार, 15 जुलाई को शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार वर्ष 2025 से 2030 की समयावधि के लिए सरपंच पदों का आरक्षण का ड्रा निकाला गया। जिसमें 50 प्रतिशत अर्थात तहसील की कुल 110 ग्राम पंचायतों में से 55 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए। इसी क्रम में गोंदिया तहसील की ग्राम पंचायताें ंका आरक्षण का ड्रा स्थानीय तहसील कार्यालय में तहसीलदार समशेर पठान की मुख्य उपस्थिति में निकाला गया।

इसमें गोंदिया तहसील की कुल 110 ग्राम पंचायतों में से 55 ग्रापं पर सर्वसाधारण प्रवर्ग के सरपंच चुने जाएगे। जिसमें से 28 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। उसी प्रकार ओबीसी प्रवर्ग के लिए कुल 30 ग्रापं के सरपंच पद आरक्षित किए गए हैं। जिनमें से 15 स्थानों पर महिलाओं के हाथ में गांव की कमान होगी। अनुसूचित जाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित की गई कुल 13 ग्रापं में से 6 ग्रापं पर महिला राज होगा। उसी प्रकार अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित किए गए कुल 11 सरपंच पदों में से 6 सरपंच पदों पर महिलाएं सरपंच चुनी जाएगी। तहसील की प्रमुख माने जानेवाली गिरोला, चंगेरा, डोंगोरली एवं बिरसी, दासगांव ग्राम पंचायत में ओबीसी महिला सरपंच होगी। वहीं मोरवाही, चुलोद, तांडा में सर्वसाधारण पुरुष तथा कोरनी, चुटिया, जब्बारटोला, झिलमिली, दासगांव खुर्द, निलज, फूलचुर, फूलचुरटोला एवं नवरगांव कला में सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाएं सरपंच चुनी जाएगी। गुदमा और बटाना में अनुसूचित जाति के सरपंच चुने जाएंगे, जबकि कोचेवाही, खातिया एवं गंगाझरी में अनुसूचित जाति महिला सरपंच होगी। ढाकनी, ईर्री, कटंगीकला में एसटी प्रवर्ग के सरपंच होंगे। जबकि खमारी, रतनारा एवं कुड़वा में एसटी महिला सरपंच होगी।

एससी वर्ग के लिए 13, एसटी के लिए 11 और ओबीसी वर्ग के लिए 30 सीटें आरक्षित : घोषित किए गए ड्रा के अनुसार गोंदिया तहसील के किन्ही, सावरी, गुदमा, बटाना, नवेगांव (धा.), डोंगरागांव एवं घिवारी में अनुसूचित जाति के लिए सरपंच पद आरक्षित होंगे। वहीं कारंजा, कोचेवाही, खातिया, गंगाझरी, दताेरा, सतोना में सरपंच पद अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। काटी, ढाकणी, इर्री, रापेवाडा, कटंगीकला में सरपंच पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखे गए हैं, जबकि तुमखेड़ा खुर्द, कारूटोला, खमारी, लोधीटोला, रतनारा एवं कुडवा में सरपंच पद अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। ओबीसी प्रवर्ग के लिए अदासी, नवरगांव खुर्द, किंडगीपार, कामठा, तेढवा, दासगांव बु., भानपुर, मुंडीपार एमआईडीसी, सिवनी, कासा, पिंडकेपार, लंबाटोला, परसवाडा, सहजेपुर, मुंडीपार खुर्द गांव के सरपंच पद आरक्षित होंगे। वहीं, बिरसी (कामठा), माकडी, कटंगटोला, गिरोला, चंगेरा, डांगोर्ली, बनाथर, बिरसी दासगांव, टेमनी, बरबसपुरा, सोनबिहरी, रावणवाड़ी, हिवरा, देवरी एवं धापेवाड़ा में ओबीसी प्रवर्ग की महिलाएं सरपंच होगी। इसके अलावा आसोली, एकोड़ी, चारगांव, छिपीया, नंगपुरा मुर्री, नवेगांव, निलागोंदी, पंाजरा, पोवारीटोला, फत्तेपुर, बिरसोला, महालगांव, मुरदाडा, मोगर्रा, लिहीटोला, लोधीटोला (धापेवाड़ा), वडद, सेजगांव, अंभोरा, सिरपुर, मुरपार, मोरवाही, देऊटोला, चुलोद, तांडा, रायपुर तथा झालुटोला ग्राम के सरपंच पद खुले प्रवर्ग के लिए रखे गए है। वहीं, अर्जुनी, उमरी, काेरणी, खर्रा, खडबंदा, गर्रा बु., चुटिया, जब्बारटोला, झिलमिली, दवनीवाड़ा, दांडेगांव, दासगांव खुर्द, धामनेवाडा, नागरा, निलज, पांढराबोडी, पारडीबांध, फुलचुर, फुलचुरटोला, बघोली, बलमाटोला, मजितपुर, लोहारा, वडेगांव, नवरगांवकला, जिरूटोला, सोनपुरी एवं रजेगांव में सरपंच पद सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित किए गए है।


-

Created On :   16 July 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story