शराब जब्त: दुकान में रखी अवैध कच्ची शराब जप्त, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
- थाना अमानगंज पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
- 5 लीटर शराब की कीमत 1000 रुपये
- पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अमानगंज पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम द्वारी में मैन रोड हनुमान मंदिर के सामने एक व्यक्ति अपने दुकान में सफेद प्लास्टिक की कट्टी में अवैध महुआ की शराब विक्रय के लिए रखे हुए है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति अपनी दुकान में सफेद प्लास्टिक की कट्टी में शराब रखे हुए है जिस पर कट्टी का ढक्कन खोलकर देखा गया तो हांथ भट्टी से बनीं महुआ की शराब करीब 5 लीटर रखी पाई गई। जिस पर दुकान में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पूंछा गया तो उसने अपना नाम लखनलाल पिता भग्गू विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी का होना बताया।
इस शराब के संबध में लखनलाल से दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं पेश किए गए जिससे आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जप्त 5 लीटर अवैध शराब की कीमत 1000 रुपए बताई गई एवं शराब को जप्त किया गया।
Created On :   19 May 2024 10:02 PM IST