Jabalpur News: मिष्ठान्न व्यापारी का ध्यान भटकाकर कार से पार किए 3 लाख

मिष्ठान्न व्यापारी का ध्यान भटकाकर कार से पार किए 3 लाख
गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित महानद््दा की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Jablpur News । मंडला से कार लेकर खरीददारी करने शहर आए मिष्ठान्न व्यापारी की कार से दाे बदमाशांे ने शातिराना अंदाज मंे रुपयों सें भरा बैग पार कर दिया। आरोपियों ने व्यापारी व उसके चालक का ध्यान भटकाने के लिए कहा कि कार से आॅयल गिर रहा है। जैसे ही वे आइल चेक करने में जुटे मौका पाकर कार के अंदर से बैग गायब कर दिया। जानकारी लगने पर व्यापारी द्वारा आसपास बैग की खोज की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडला भुआ बिछिया निवासी अजयपुरी गोस्वामी उम्र 37 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे मिठाई का व्यापार करते हैं। सोमवार की सुबह अपनी स्काॅर्पियों से चालक व एक अन्य परिचित के साथ खरीददारी करने के लिए महानद्दा आए थे। महानद्दा में एक दुकान के सामने वाहन खड़ा किया और उसमें बैग रखा था। बैग में 3 लाख रुपए नकद थे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उनकी कार के सामने आॅयल गिराया फिर कहा कि कार से आॅयल गिर रहा है। बोनट खोलकर वो और उनका ड्राइवर अजय आॅयल चेक कर रहे थे, तभी एक युवक ने कार में बैठे व्यापारी के परिचित के व्यक्ति को इशारा कर कार के सामने आने कहा और फिर मौका पाकर बैग गायब कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर बैग गायब करने वालों की तलाश में जुटी है।

Created On :   5 May 2025 10:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story