Jabalpur News: टैंक से निकलने वाले पेट्रोल के साथ ही टैंकर की भी हुई जांच

टैंक से निकलने वाले पेट्रोल के साथ ही टैंकर की भी हुई जांच
  • नापतौल विभाग के साथ ही पेट्रोलियम कंपनी की टीम ने लिए सैम्पल
  • कुछ लोगों ने जब पूछा तो पता चला कि पेट्रोल में पानी के मिलावट की जांच की जा रही है।
  • प्रारंभिक जांच में पानी का मिश्रण नहीं पाया गया है।

Jabalpur News: पेट्रोल की शुद्धता की जांच के लिए शुक्रवार को शहर के तीन पेट्रोल पंपों के साथ ही एक फिलिंग स्टेशन की नापतौल विभाग के अधिकारियों के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जांच की। इस जांच से जहां पेट्रोल पंप में हड़कंप की स्थिति देखी गई, वहीं पेट्रोल भरा रहे लोगों में भी इस बात की उत्सुकता रही है कि आखिर किस बात की जांच की जा रही है।

कुछ लोगों ने जब पूछा तो पता चला कि पेट्रोल में पानी के मिलावट की जांच की जा रही है। हालांकि जांच अधिकारियों ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान पेट्रोल में पानी का मिश्रण नहीं पाया गया है। वहीं आगे भी इस तरह की जांच कार्रवाई की बात कही गई। इस संबंध में नापतौल विभाग के अधिकारी एससी झारिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी पेट्रोल में पानी मिला पेट्रोल व डीजल दिया जा रहा है।

इस बात को संज्ञान में लेकर शुक्रवार को नापतौल विभाग के अधिकारियों के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधि सबसे पहले रानीताल स्थित मेहता पेट्रोल पंप और स्वरूप पेट्रोल पंप में पहुंचे, जहां टैंक में भरे पेट्रोल के साथ ही लोगों की गाड़ी में पहले से भरेे पेट्रोल का भी सैम्पल लेकर जांच की गई। नापतौल अधिकारी श्री झारिया ने बताया कि इसके बाद माढ़ोताल स्थित प्रभु फिलिंग स्टेशन में टैंकर से सैम्पल लिया गया और फिर अधारताल स्थित बीएम कठल पेट्रोल पंप में भी सैम्पलिंग की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में पानी का मिश्रण नहीं पाया गया है।

Created On :   26 July 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story