- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवक पर तलवार से हमला, फिर वायरल...
युवक पर तलवार से हमला, फिर वायरल किया वीडियो
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर में 12 अगस्त को दो बदमाशों ने तालिबानी अंदाज में एक युवक पर तलवार से हमला किया। इस दौरान वह चीखता चिल्लाता रहा लेकिन कोई मदद को कोई नहीं पहुँचा। वहीं मारपीट करने वाले बदमाशों ने बाकायदा घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने घायल थाने पहुँचा तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। चक्कर काटने बाद एफआईआर दर्ज नहीं होने पर घायल ने ई-एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी में कार्यरत संजीवनी नगर निवासी रिषभ कुमार ने बताया कि वह 12 अगस्त की रात अपने दोस्त हैप्पी पटैल के साथ सुदामा नगर गया था। वहाँ पर उसे अंशुल केवट व नयन डेहरिया मिले और उसे रोककर पूछा कि उसका बड़ा भाई कहाँ है। इस बात को लेकर विवाद करते हुए मारपीट करते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद दोनों बदमाशों ने तलवार निकाली और उसके पैर पर कई वार किए। करीब 5 मिनट तक उससे मारपीट की गई व तलवार से हमला करने के बाद बदमाश वहाँ से भाग गए। इस दौरान एक बदमाश ने घटनाक्रम का पूरा वीडियो भी बनाया। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने घायल रिषभ थाने पहुँचा, तो पुलिस ने मामूली मारपीट की घटना बताते हुए उसे टरका दिया। थाने में रिपोर्ट नहीं होने पर घायल ने ई-एफआईआर दर्ज कराई। उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   16 Aug 2023 11:59 PM IST