Jabalpur News: फर्जी डिग्री से विक्टोरिया में नौकरी कर रहा था डाॅक्टर

फर्जी डिग्री से विक्टोरिया में नौकरी कर रहा था डाॅक्टर
न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ मामला

jabalpur News । जिला अस्पताल विक्टोरिया में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने व मरीजों का इलाज करने वाले आयुष डाॅ. शुभम अवस्थी के खिलाफ शनिवार की रात सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम अवस्थी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बीएएमएस यानी की आयुर्वेद स्नातक की फर्जी डिग्री बनवाई और शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने का दावा किया। साथ ही उसके द्वारा जिस पंजीयन क्रमांक का इस्तेमाल किया गया, वह पहले से ही मध्यप्रदेश आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा बोर्ड भोपाल में किसी डाॅक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड था। उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जबलपुर में पेश किए गए थे। दस्तावेजों के आधार पर उसे विक्टोरिया में आयुष चिकित्सा के पद पर पदस्थ किया गया था। फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने व वेतन लेकर सरकार को चपत लगाए जाने की शिकायत शैलेंद्र बारी द्वारा पुलिस अधिकारियों से की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उसके द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   6 April 2025 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story