Jabalpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी बस को मारी टक्कर

पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाकर जांच शुरू कर दी

Jabalpur News । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ओवर ब्रिज रिछाई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए। वहीं आरोपी अपना ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रिछाई इलाके में संचालित एक निजी पेय कम्पनी के मजदूरों को लेकर निजी बस बुधवार को कहीं जा रही थी। जब वह बस रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची, तभी वहां बिना नंबर का एक ट्रक बेहद तेज गति में दौड़ते हुए आया और सीधे बस को टक्कर मार दी। ​ऐसा होते ही अंदर बैठे श्रमिक घायल हो गए और उनके बीच चीख-पुकार मच गई।

ट्रक छोड़कर भाग निकला चालक-

यह हादसा होते ही जहां आरोपी चालक अपना ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहंुची और करीब 24 घायलों को बस से उतारकर शासकीय अस्पताल पहंुचाया। जहां कुछ श्रमिकों की हालत गंभीर बनी रहने पर उन्हें निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।पी-2

Created On :   30 July 2025 11:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story