Jabalpur News: ट्रिपल आईटीडीएम की जूनियर ने सीनियर छात्रा का नहाते हुए वीडियो शूट किया अपने ब्वाॅयफेंड को दिल्ली भेजा

ट्रिपल आईटीडीएम की जूनियर ने सीनियर छात्रा का नहाते हुए वीडियो शूट किया अपने ब्वाॅयफेंड को दिल्ली भेजा
अन्य छात्राओं से पूछताछ की लेकिन सभी ने इस तरह की घटना से इनकार कर दिया


jabalpur News। डुमना रोड स्थित राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ट्रिपल आईटीडीएम में बीटेक फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा हाॅस्टल में रहने वाली अपनी सीनियर छात्राओं का नहाते हुए वीडियो शूट करती थी और इन वीडियोज को वह अपने दिल्ली मंे रहने वाले ब्वाॅयफ्रेंड आदित्य शर्मा को भेजती थी। सोमवार को इस सनसनीखेज खुलासे के बाद एकजुट हुई छात्राओं ने हंगामा मचाते हुए डुमना चौकी पर प्रदर्शन किया फिर खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस द्वारा आरोपी छात्रा के पास से दो मोबाइल व लैपटाॅप जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार हॉस्टल में रहने वाली फाइनल ईयर की छात्रा रविवार को सुबह स्नान कर रही थी। उस दौरान उसकी नजर बाथरूम की खिड़की पर पड़ी। उसने देखा कि एक काले रंग के एप्पल के मोबाइल से उसका वीडियो शूट किया जा रहा था। छात्रा ने शोर मचाया और बाथरूम से बाहर निकलकर देखा तो बाहर उसे कोई नजर नहीं आया। उसके बाद उसने वहां रहने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ की लेकिन सभी ने इस तरह की घटना से इनकार कर दिया।

मोबाइल से पकड़ी गई छात्रा

घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त छात्रा ने हाॅस्टल वाॅर्डन को घटना से अवगत कराया। उसके बाद वाॅर्डन द्वारा सभी छात्राओं के मोबाइल फोन चेक किए गए और काले एप्पल मोबाइल फोन से आरोपी छात्रा की पहचान हुुई। उसके बाद उक्त छात्रा के कमरे में मिले मोबाइल व लैपटाॅप की जांच करने पर आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो बरामद किए गए।

कार्रवाई न होने पर हंगामा

बड़ी संख्या में डुमना पुलिस चौकी पहुंची छात्राओं ने बताया कि रविवार को पीड़ित छात्रा सहित अन्य ने संस्थान प्रबंधन व पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित छात्राएं सोमवार को डुमना चौकी पहुंचीं और संस्थान व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

प्रेमी ने बनाया था दबाव

पुलिस जांच मंे आरोपी छात्रा ने बताया कि उसके प्रेमी ने उस पर कुछ अलग करने का दबाव बनाया था और ऐसा न करने पर वह रिश्ता खत्म करने की धमकी दे रहा था। दबाव मंे आकर वह मोबाइल पर वीडियो शूट कर प्रेमी को भेजती थी। पुलिस द्वारा उसके मोबाइल व लैपटाॅप की जांच करने पर कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले। वहीं आरोपी छात्रा के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जो उसने अपने प्रेमी को भेजे थे।

कितनी छात्राओं के वीडियो बनाए

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब आरोपी छात्रा से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है वह कब से वीडियो शूट कर रही थी और किन-किन छात्राओं के वीडियो शूट किए हैं। छात्राओं ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी छात्रा के मोबाइल डाटा को रिकवर किया जाए, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि उसके द्वारा कितने वीडियो तैयार किए गए हैं।

वीडियो बेचने की आशंका

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि आरोपी छात्रा अक्सर अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली जाती थी। उन्होंने वीडियो बेचे जाने की आशंका जताई है। उधर पुलिस द्वारा इन आराेपों को जांच मंे लिया गया है और आरोपी छात्रा के अलावा उसके प्रेमी से जल्द पूछताछ की जाएगी।पी-2

छात्रा व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में आरोपी छात्रा के मोबाइल व लैपटाॅप जब्त किए गए हैं। वही उसके व उसके प्रेमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

-सतीश साहू, सीएसपी रांझी

Created On :   5 May 2025 10:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story