Jabalpur News: पुताई करने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या

पुताई करने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दत्त अपार्टमेंट के पास की घटना

jabalpur News।सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दत्त अपार्टमेंट के पास रविवार की सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 40 वर्षीय मृतक पुताई का काम करता था और सुबह वह घर से काम करने की बात कहकर निकला था। घटना की जानकारी लगनेे पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव पीएम के लिए भेजा। उधर प्रारंभिक जाँच मंे पता चला कि पारिवारिक रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। वारदात के बाद से मृतक का भतीजा गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमसागर निवासी दयाशंकर वंशकार उम्र 40 वर्ष पुताई का काम करता था। रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब उसके पास किसी का फोन आया था। काॅल करने वाले ने पुताई का काम करने के लिए सिविल लाइन स्थित दत्त अपार्टमेंट के पास बुलाया था। उसके बाद करीब पौने 9 बजे दयाशंकर साइकिल लेकर पुताई का काम करने के लिए सिविल लाइन जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह 10 बजे के करीब वह सिविल लाइन दत्त अपार्टमंेट के पास पहुँचा। वहाँ पर पहले से मौजूद 3 से 4 आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसे 5 से 6 गंभीर घाव किए जाने से वह मरणासन्न हालत में वहीं गिर गया। घटना के बाद जमा हुई भीड़ की सूचना पर पहुँची पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले

दिन-दहाड़े हुई हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या में कौन लोग शामिल थे और उनकी संख्या कितनी थी।

चल रही थी पारिवारिक रंजिश

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि मृतक दयाशंकर की उसके भतीजों से पारिवारिक रंजिश चल रही थी, उसी के चलते वारदात को अंजाम िदया गया है। वारदात के बाद उसका एक भतीजा व उसके साथी गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Created On :   5 Jan 2025 10:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story