कजलियाँ विसर्जित कर की मंगल कामना, गूँजे लोकगीत

किन्नर समाज द्वारा लकडग़ंज से कजलियाँ विसर्जन जुलूस निकाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रेम और सद्भाव का पर्व कजलियाँ शुक्रवार को भी मनाया गया। कहीं कजलियाँ विसर्जन जुलूस निकाले गए, तो कहीं मिलन समारोह का आयोजन िकया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को कजलियाँ देकर शुभकामनाएँ दीं। किन्नर समाज द्वारा लकडग़ंज से कजलियाँ विसर्जन जुलूस निकाला गया। किन्नर समाज ने नाचते गाते जुलूस निकालकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। विभिन्न मार्गों में भ्रमण के बाद जुलूस हनुमानताल पहुँचा, जहाँ पूजन-अर्चन के बाद कजलियों को विसर्जित िकया गया। किन्नर गुरु हीरा दीदी ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से शुभयात्रा निकाली जाती है, जिसमें क्षेत्रवासियों को दुआएँ दी जाती हैं। आयोजन के दौरान डॉ सुधीर अग्रवाल को सम्मानित िकया गया। इस अवसर पर मंगलामुखी समाज की पद््मा दीदी, कैट शर्मा, बबली तिवारी, काजल दीदी, खिलौना दीदी, नेहा दीदी आदि मौजूद रहीं।

परशुरामधाम में कजलियाँ मिलन

संपूर्ण ब्राह्मण मंच द्वारा गौरीघाट स्थित परशुरामधाम में कजलियाँ मिलन समारोह आयोजित िकया गया। समरसता के भाव को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न समाज के प्रतिनिधि आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान प्रवीण सोनी, प्रजापति कोरी, राकेश प्रजापति, सुनीता, सुमन सराफ, धनंजय बाजपेई सहित अन्य मौजूद रहे।

गढ़ा में हुआ आयोजन

गढ़ा, गंगानगर, धनवंतरी नगर में खाटू श्याम अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय बर्बरीक सेना द्वारा किन्नर संत संतोषी दास के सान्निध्य में कजलियाँ पर्व मनाया गया। एक-दूसरे को रक्षासूत्र बाँधकर एवं कजलियाँ भेंटकर शुभकामनाएँ दी गईं। इस दौरान महिला मंडल की मंजू वैश्य, गीता तिवारी, इंद्रा दुबे, प्रभा मंजुला यादव, आभा मिश्रा, ममता दुबे, छाया नामदेव सहित अन्य मौजूद रहीं।

Created On :   1 Sept 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story