Jabalpur News: ..लिफ्ट से लेडीज चप्पल, 3 जोड़ी कपड़े पहनकर पहुंचा, दरवाजा खुलते ही असिस्टेंट प्रोफेसर पर चाकू से 6-7 वार किए

मेडिकल में भर्ती महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बनी हुई

Jabalpur News । जाने कौन सी फिल्म, वेबसीरीज से आइडिया लेकर वॉटर कैन सप्लाई करने वाले ने तीन जोड़ी कपड़े पहने, पैरों में लेडीज स्लीपर डाली और गढ़ा की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में पहुंचा। सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 712 की डोर बेल सुनकर जैसे ही मेडिकल काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. नीलम सिंह ने दरवाजा खोला, आरोपी ने उन पर 6-7 वार किए। आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ लिया, वहीं मेडिकल में भर्ती महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. नीलम सिंह अपने पति धीरेंद्र सिंह के साथ शाहीनाका स्थित श्रीकृष्ण परिसर में सातवीं मंजिल के फ्लैट क्रमांक 712 में रहती हैं। उनके पति विद्युत वितरण कंपनी मंे कार्यरत हैं। बुधवार को डाॅ. सिंह ड्यूटी से लौटी थीं। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब फ्लैट के मुख्य द्वार पर कुछ खटपट की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला तो बाहर रामपुर मांडवा बस्ती निवासी मुकुल कहार खड़ा था। दरवाजा खुलते ही उसने महिला प्रोफेसर पर चाकू से 6 से 7 वार किए। अचानक हुए हमले के बाद डाॅ. सिंह चीखीं और अचेत होकर वहीं गिर पड़ीं। उनकी चीख सुनकर आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर निकले तो आरोपी ने चाकू चमकाते हुए उन्हें धमकाया लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और कपड़े से उसे बांध दिया था।

पति को दी सूचना

आस पड़ोस के लोगों ने डाॅ. सिंह को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया और उनके पति काे सूचना दी। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने आरोपी मुकुल को हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

पकड़े जाने के डर से किया हमला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कैन वाले पानी की सप्लाई करता है। डाॅ. सिंह के फ्लैट में कुछ समय पहले कैन लेकर पहुंचा था। वहां उसे पता चला कि डाॅ. सिंह व उनके पति ड्यूटी पर चले जाते हैं और उनका फ्लैट खाली रहता है, जिसके बाद उसने चोरी की योजना बनाई और चोरी करने के मकसद से फ्लैट में पहुंचकर दरवाजे को खोलने का प्रयास कर रहा था तभी अंदर से दरवाजा खुल गया और पकड़े जाने से डर से उसने डाॅ. सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।

Created On :   30 July 2025 11:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story