महाकोशल की 38 सीटों पर औसत मतदान 81.49 प्रतिशत प्रदेश के कुल औसत से 5 ज्यादा

महाकोशल की 38 सीटों पर औसत मतदान  81.49 प्रतिशत  प्रदेश के कुल औसत से 5 ज्यादा
सबसे ज्यादा सिवनी जिले के केवलारी में रिकॉर्ड 90.44 प्रतिशत वोट डाले गए

जबलपुर। प्रशासन का जागरूकता अभियान तथा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। ये मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने में सफल रहे। इसी का नतीजा रहा कि महाकोशल क्षेत्र का औसत मतदान का प्रतिशत प्रदेश के कुल औसत मतदान करीब 76 फीसदी से काफी आगे निकल गया। महाकोशल के 8 जिलों की 38 सीटों पर 81.49 फीसद औसत मतदान हुआ जो प्रदेश के कुल औसत मतदान के आंकड़े से करीब 5 फीसद ज्यादा रहा। सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा सीट पर सर्वाधिक रिकॉर्ड 90.44 फीसदी वोट डाले गये। महाकोशल के सभी 8 जिलों में 2018 की तुलना में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। सिवनी जिले में सर्वाधिक 86.68 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। शुक्रवार को हुए मतदान के साथ महाकोशल के 8 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर खड़े 402 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनके भाग्य का फैसला आगामी 3 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे। 2023 के चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (छिंदवाड़ा) सहित 2 केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (नरसिंहपुर) तथा फग्गन सिंह कुलस्ते (निवास) और दो सांसद राकेश सिंह (जबलपुर पश्चिम) तथा राव उदयप्रताप (गाडरवारा) भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार के 2 मंत्री गौरीशंकर बिसेन (बालाघाट) तथा रामकिशोर कांवरे (परसवाड़ा) समेत खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल (वारासिवनी) का भाग्य भी ईवीएम में कैद हुुआ।

करीब सवा तीन प्रतिशत वोट स्विंग हुए

महाकोशल के 8 जिलों में औसतन सवा तीन प्रतिशत वोट स्विंग हुए। डिंडोरी जिले में 2018 की तुलना में सबसे ज्यादा 6.5 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। सिवनी में 6 तो बालाघाट में 4.64 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।

जानें कहां कितना हुआ मतदान

जिला मतदान (प्रतिशत) सबसे ज्यादा 2018 से (+/-)

जबलपुर 74.30 80.29 प्रतिशत सिहोरा 2.67 प्रति. ज्यादा

कटनी 75.33 81.01 प्रतिशत बहोरीबंद 1.33 प्रति. ज्यादा

नरसिंहपुर 84.04 86.03 प्रतिशत तेंदूखेड़ा 2 प्रति. ज्यादा

छिंदवाड़ा 85.05 85.00प्रतिशतअमरवाड़ा 1 प्रति. ज्यादा

सिवनी 86.68 90.44 प्रतिशतकेवलारी 6 प्रति. ज्यादा

बालाघाट 85.24 86.39 प्रतिशतपरसवाड़ा 4.64 प्रति. ज्यादा

मंडला 79.36 80.15 प्रतिशत निवास 1.39 प्रति. ज्यादा

डिंडोरी 82.21 83.11 प्रतिशत डिंडोरी 6.5 प्रति. ज्यादा

शहडोल संभाग में औसत मतदान 77.64 प्रतिशत

शहडोल 78.93 81.33 प्रतिशत जयसिंहनगर 2.93 प्रति. ज्यादा

अनूपपुर 79.31 79.81प्रतिशतपुष्पराजगढ़ 5 प्रति. ज्यादा

उमरिया 78.20 79.33 प्रतिशतबांधवगढ़ 6.37 प्रति. ज्यादा

Created On :   18 Nov 2023 12:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story