चेन्नई-दिल्ली कैपिटल मैच में लग रहा था लाखों का दाँव

चेन्नई-दिल्ली कैपिटल मैच में लग रहा था लाखों का दाँव
गोरखपुर पुलिस ने 8 सटोरियों को पकड़ा, 19 हजार व 8 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट में रविवार को खेले गये चेन्नई और दिल्ली कैपिटल के मैच में सटोरियोंं द्वारा हार-जीत पर लाखों का दाँव लगाया जा रहा था। सूचना मिलने पर गोरखपुर पुलिस ने हाऊबाग स्टेशन के पीछे मैदान से 7 सटोरियों को पकड़ा, वहीं मुख्य सटोरिए को बस स्टैंड के पास से दबोचा गया। पकड़े गये सटोरियों के पास से कुल 19 हजार 4 सौ रुपये व 8 मोबाइल जब्त किए गये हैं।

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाऊबाग मैदान के पास एकत्र होकर सटोरिए आईपीएल का सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल छापामारी की तो मैदान में अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे शुभम जैन निवासी दरहाई, विशेष सिंघई, आदिश जैन, पारस चौरिया निवासी कोतवाली, आयुष अग्रवाल दरहाई, आदर्श गोयल साठिया कुआँ एवं महाराजपुर निवासी सूर्यांश श्रीवास को पकड़ा गया। जाँच के दौरान उनके मोबाइलों पर अलग-अलग आईडी खुली मिली जिनमें सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने जाँच कर उनके मोबाइल व नकदी रकम जब्त की।

चुकारा करने आ रहा था सटोरिया

पुलिस द्वारा दबोचे गये सटोरियों से पूछताछ की जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें ग्रीन सिटी निवासी अतिशय जैन ने आईडी पासवर्ड दिया था। वह चुकारा करने के लिए निकला है, उसके बस स्टैंड के पास पहुँचने की जानकारी लगने पर पुलिस टीम ने उसे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसने भानतलैया निवासी विक्की सोनकर से आईडी लेना बताया, उस आधार पर पुलिस विक्की की तलाश में जुटी है।

Created On :   1 April 2024 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story