- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक के पीछे से टकराई बाइक,...
Jabalpur News: ट्रक के पीछे से टकराई बाइक, मामा-भांजे सहित 3 की मौत

Jabalpur News । सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मनसकरा के पास हाईवे पर रविवार की दोपहर ट्रक के पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके भांजे व दोस्त को इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दाेनों घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर दौड़ रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटनी मुड़वारा निवासी सत्यम पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 22 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडए 7867 से दोस्त शालू उर्फ सचिन पटेल उम्र 20 वर्ष व बहन के बेटे सनी पटेल उम्र 13 वर्ष के साथ बहन के घर हरदुआ कला जा रहे थे। जैसे ही वे मनसकरा चौराहा के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी ट्रक क्रमांक टीएन 42 एएच 4444 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक ट्रक में ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे चल रहे सत्यम की बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर होेने से सत्यम के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त शालू व भांजा सनी उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Created On :   25 May 2025 10:54 PM IST