- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाइवा में बाइक फंसी, ड्रायवर 500...
jabalpur News: हाइवा में बाइक फंसी, ड्रायवर 500 मी. घसीटता ले गया, डिलीवरी बॉय के छलनी होने तक रुका नहीं, घर के करीब ही “लकी’ घरवालों से दूर हो गया

jabalpur News । दिनभर की थकान के बाद जिस युवक के चेहरे पर घर पहुंचने की तसल्ली थी। वह किसी हाइवा चालक की बेरहमी का शिकार हो गया। कंचनपुर निवासी लकी विश्वकर्मा अधारताल तक पहुंच पाया कि पीछे से ड्रायवर ने उसे जोर की टक्कर मार दी। हादसे में बाइक हाइवा में ही फंसी रह गई लेकिन चालक ने वाहन रोकने की बजाय और रफ्तार बढ़ा दी। लकी चीखता रहा लेकिन ड्रायवर उसे 500 मीटर तक घसीटता ले गया। इससे लकी का शरीर बुरी तरह छलनी हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कंचनपुर निवासी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा का बेटा लकी विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष फायवेट कंपनी में आॅनलाइन फूड डिलीवरी का काम करता था। शनिवार की रात वह बाइक क्रमांक एमपी 20 एमयू 2567 से फूड डिलीवरी करने के लिए गया था। काम पूरा करके वह रात पौने 12 बजे के करीब घर लौट रहा था। वह महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान के पास कंचनपुर रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 49 जेडडी 9088 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद हाइवा में बाइक के साथ युवक भी फंस गया था, उसके बावजूद हाइवा चालक ने वाहन नहीं रोका। करीब 5 सौ मीटर दूर जाकर आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाइवा जब्त कर धारा 106(1) बीएनएस तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।
राहगीरों की भीड़ जमा हुई
देर रात हुए एक्सीडेंट की आवाज सुनकर राहगीर उस अोर दौड़े, लेकिन तब तक हाइवा का चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर अंधेरे में भाग गया। हाइवा में फंसे बाइक सवार की हालत देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। उधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेेकिन तब तक घायल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी।
क्षेत्रीय लोगों ने जताया आक्राेश
हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना था कि रात होते ही हाइवा-डम्पर बेलगाम होकर सड़क पर मौत बनकर घूमते हैं। इन वाहनों की आवाजाही व रफ्तार पर रोक लगाने के लिए कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और आए दिन हादसे होते हैं।
राजसात होगा वाहन
पुलिस का कहना है कि हाइवा नंबर के आधार पर वाहन मालिक के संबंध में पतासाजी कर नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं आरोपी चालक काे पेश नहीं किया गया तो वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा सकती है।
Created On :   14 July 2025 11:24 PM IST