- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाजपा नेत्री हत्याकांड: साक्ष्य...
भाजपा नेत्री हत्याकांड: साक्ष्य जुटाने नागपुर से आएगी फॉरेंसिक टीम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपुर से आई भाजपा नेत्री सना खान की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए हिरन नदी में फेंक दिया गया था। शव की तलाश करने जुटी रेस्क्यू टीम द्वारा करीब 6 किलोमीटर यानी हिरन नदी के संगम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लग सका, जिसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हत्याकांड की जाँच के लिए दो अधिकारी शहर में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं जल्द ही नागपुर से फॉरेंसिक टीम शहर आएगी।
ज्ञात हो कि भाजपा नेत्री सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थी। 2 अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुँची। यहाँ पहुँचने के बाद उसका पति से विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी पति अमित ने अपने एक साथी शहपुर के ग्राम फुलर निवासी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था। मामले की जाँच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गौरीघाट के पास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने शव को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया था। उसके बाद 12 अगस्त से नागपुर व जबलपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा रविवार तक नदी में लाश की तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं लगने पर तलाशी कार्य बंद कर दिया गया।
घर से जुटाए जाएँगे साक्ष्य
जानकारी के अनुसार हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उसके मोबाइल व बैग का कोई सुराग लग सका है। ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने हेतु उसके बिलहरी स्थित घर की फॉरेंसिक टीम से बारीकी से जाँच कराई जाएगी। उधर नागपुर के मानकापुर थाने के दो अधिकारी कई दिनों से जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं, जो कि आरोपी के करीबियों, नौकरों व घर के आसपास रहने वालों से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्र करने में जुटे हैं।
पहले पति से हो चुका था तलाक
जाँच के दौरान सना के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पहले पति से तलाक होने के बाद सना खान अपने 13 साल के बेटे के साथ अपने मायके में रहने लगी थी। वहीं कुछ साल पहले नागपुर में उसकी मुलाकात अमित से हुई थी, उसके बाद 24 अप्रैल 2023 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। अमित अपनी पहली पत्नी जो कि पुलिस में है से अलग रहता था।
Created On :   14 Aug 2023 11:39 PM IST