- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशे के सौदागरों से पकड़ाए 142 नग...
नशे के सौदागरों से पकड़ाए 142 नग नशीले इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशे के कारोबार की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान रांझी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बापू नगर सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो सौदागरों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 142 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें रेहान सोनकर ने नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी दी थी। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में रांझी टीआई सहदेव राम साहू ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बापू नगर स्थित सामुदायिक भवन के पास मेल्कम बुर्गेश उर्फ मोना निवासी बंगाली कॉलोनी एवं विकास डेहरिया नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान मेल्कम के कब्जे से फैनिरामईन मैलेट इंजेक्शन 42 नग तथा 27 नग ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन तथा विकास डेहरिया से 37 नग पेकाविल मैलेट इंजेक्शन आईपी, 37 नग ब्यूपिन यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि वे फोन करने पर भी नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी करते थे। उन्हें बापू नगर निवासी रेहान सोनकर ने नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए दिए थे।
Created On :   5 July 2023 11:19 PM IST