- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से हरियाणा...
ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से हरियाणा जा रहा 4 करोड़ का 20 क्विंटल गाँजा पकड़ाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विस चुनाव के मद््देनजर अवैध कारोबार व अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत तिलवारा पुलिस ने उड़ीसा से हरियाणा जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में लकड़ी के बीच व कैबिन में छिपाकर तकरीबन 20 क्विंटल गाँजा रखा गया था। जब्त किए गए गाँजा की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबलपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया गाँजा संभवत: प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी लगने पर एडीजीपी उमेश जोगा व एसपी टीके विद्यार्थी तिलवारा थाने पहुँचे और पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक व परिचालक से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में बताया गया कि विस चुनाव के मद््देनजर बाहर से आने वाले वाहनों की शहर प्रवेश सीमा पर जाँच-पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में तिलवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3830 को रोका गया। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह पर पुलिस ने उसे दबोचा और ट्रक की जाँच की। ट्रक में जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी, उसके पीछे बोरियों व पैकेटों में गाँजा छिपाकर रखा गया था। ट्रक खाली कराने पर लकडिय़ों के नीचे व कैबिन में भी गाँजा के पैकेट रखे हुए थे। जब्त किए गए कुल गाँजे का वजन 20 क्विंटल के करीब बताया जा रहा है। मामला दर्ज कर पुलिस ने ट्रक चालक महेश कुमार व हेल्पर शकील निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से गाँजा लेकर छग के रास्ते जबलपुर होते हुए हरियाणा जा रहे थे।
दो राज्यों में पहुँचनी थी खेप
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े लोग रास्ते में उन पर नजर रखे हुए थे और उनकी मदद करते आ रहे थे। ट्रक में पकड़ा गया गाँजा दो राज्यों यानी हरियाणा और राजस्थान पहुँचाया जाना था। इन राज्यों में गाँजे की खेप किसके पास ले जाई जा रही थी उसके संबंध में भी पतासाजी की जा रही है।
ट्रक मालिक से भी होगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा ट्रक मालिक को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं पुलिस जाँच कर यह पता लगाने में जुटी है कि गाँजा तस्करी के खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
तस्करी करने वालों पर नजर
विस चुनाव को लेकर जिले में नशे का कारोबार व तस्करी पर रोक लगाने जिले की प्रवेश सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसी के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर तिलवारा क्षेत्र में करीब 20 क्विंटल गाँजा की खेप पकड़ी गई है। इससे पहले ऑपरेशन शिकंजा के तहत 60 हजार से अधिक नशीले इंजेक्शन पकड़े गए थे।
टीके विद्यार्थी, एसपी जबलपुर
Created On :   27 Aug 2023 10:40 PM IST