- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कट्टा, कारतूस, चाकू-तलवार के साथ 30...
कट्टा, कारतूस, चाकू-तलवार के साथ 30 बदमाश पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विस चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार व अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पिछले 24 घंटे में शहर व देहात थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस द्वारा 30 बदमाशों को कट्टा, कारतूस, चाकू-तलवार के साथा पकड़ा गया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी।
इस संबंध में बताया गया कि अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने चलाए गये अभियान के दौरान गढ़ा पुलिस ने शारदा चौक निवासी धनंजय चक्रवर्ती को कट्टा व कारतूस, हनुमानताल पुलिस ने मेहंदी हसन को कट्टा, कारतूस, खमरिया पुलिस ने राज सोनकर को देशी पिस्टल व कारतूस, पनागर पुलिस ने परियट क्षेत्र से सदन उपाध्याय को देशी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं कोतवाली पुलिस ने चाकूबाज रामगोपाल साहू, संतोष झारिया, धीरज यादव, काली अहिरवार, राहुल ठाकुर, मदन महल पुलिस ने जितेंद्र कोरी, बेलबाग पुलिस ने रीतेश कोरी, सिविल लाइन पुलिस ने दिनेश चौहान, विकास ठाकुर, रांझी पुलिस ने जय प्रकाश सोनी, गढ़ा पुलिस ने शुभम रजक, गौरव सेन, गोहलपुर पुलिस ने आकाश चौधरी, सद्दाम अली, हनुमानताल पुलिस ने समीउल्ला कुरैशी, सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया। इसी तरह अमित चक्रवर्ती, मोतीलाल केवट, दुर्गेश केवट, रवि पटैल, अमन चौधरी, धनीराम काछी आदि से चाकू, तलवार व बका जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   31 Aug 2023 11:30 PM IST