- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेट्रोल पंप खुलवाने का झाँसा देकर...
Jabalpur News: पेट्रोल पंप खुलवाने का झाँसा देकर 32 लाख की चपत लगाई

Jabalpur News। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित सगड़ा मंे खाली पड़ी जमीन पर पेट्रोल पंप खुलवाने का झाँसा देकर जालसाज ने जमीन मालिक को 32 लाख की चपत लगा दी। काफी समय बीतने पर जब पंप नहीं खुला तो जमीन मालिक द्वारा रकम वापस माँगी गई लेकिन उन्हें रकम वापस नहीं मिली। पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत थाने में की गई थी। शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लार्डगंज दया नगर निवासी राकेश चौबे उम्र 65 वर्ष ने पुलिस को बताया कि सगड़ा में उनकी जमीन है। इस बात की जानकारी राकेश शर्मा को थी। वर्ष 2022 में राकेश ने उनसे संपर्क किया और खाली पड़ी जमीन पर पेट्रोल पंप खुलवाने की बात की। आरोपी द्वारा बताया गया कि जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए फीस व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कंपनी में रुपये जमा कराने होंगे। आरोपी की बातों में आकर जमीन मालिक द्वारा 20 लाख रुपये चेक, आॅनलाइन और आरटीजीएस के माध्यम से दिए गये एवं 12 लाख रुपये नकद दिए थे। रकम देने के बाद पंप नहीं खुलने पर जमीन मालिक ने जब राकेश शर्मा से बात की तो उसने कहा कि जल्द अनुमति मिल जाएगी उसके बाद काम शुरू होगा। पीड़ित ने जब जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि राकेश शर्मा झूठ बोल रहा है जिसके बाद उन्होंने रकम वापस माँगी तो वह बहानेबाजी कर रहा था। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   19 Jan 2025 10:25 PM IST